Weather: दिल्ली NCR में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे से अभी नहीं मिलेगी निजात, यहां जानें मौसम का हाल
Weather Update : दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर रविवार को 100 से ज्यादा उड़ानें घंटों विलंबित हुईं. शीतलहर के कारण पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पाला पड़ रहा है. इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे में लिपटे रहे.
Weather Update: रविवार को उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया. कोहरे के कारण दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर रविवार को 100 से ज्यादा उड़ानें घंटों विलंबित हुईं, जबकि 10 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
दिल्ली में कोहरे से जन-जीवन त्रस्त
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से चार डिग्री कम और सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, कोहरे की घनी चादर छंटने लगी और अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
हालांकि, सोमवार की सुबह ठंडी रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने का भी अनुमान है.
उत्तर प्रदेश की हालत खराब
वहीं, शीतलहर के कारण पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पाला पड़ रहा है. इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे में लिपटे रहे.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक कोहरे के ऐसे ही हालात रहने का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मौसम शुष्क बना हुआ है और ठंडी पछुआ हवाएं चल रही हैं. इस कारण हरदोई, चुर्क, फतेहपुर, उरई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, आगरा और अलीगढ़ में पारा 5 डिग्री के आसपास रहा. पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया.
मेरठ सबसे ठंडा रहा
रविवार को मेरठ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद-बिजनौर, फतेहगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रहा.
रविवार को दिन के तापमान में भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई. लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज-रायबरेली, बस्ती, बरेली, शाहजहांपुर और मेरठ जैसे इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
दृश्यता शून्य
लखनऊ, कानपुर, उरई और मुजफ्फरनगर में घना कोहरा रहा. यहां दृश्यता शून्य मीटर रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह तक के लिए लखनऊ समेत अवध व तराई के सभी जिले, मध्य व पश्चिम यूपी के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर के कारण पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.