Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर क्रेडिट कार्ड के भरोसे न बैठें, ऐसे करें जमकर खर्चा, जेब न कटने की गारंटी
वैलेंटाइन डे प्यार का इज़हार करने और अपने खास व्यक्ति के साथ यादगार पल बिताने का बेहतरीन अवसर है. इस खास दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरह की योजनाएं बनाते हैं, जैसे रोमांटिक डेट, सरप्राइज गिफ्ट, ड्रीम वेकेशन या फिर कोई अनोखी एडवेंचर एक्टिविटी.
Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे प्यार का इज़हार करने और अपने खास व्यक्ति के साथ यादगार पल बिताने का बेहतरीन अवसर है. इस खास दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरह की योजनाएं बनाते हैं, जैसे रोमांटिक डेट, सरप्राइज गिफ्ट, ड्रीम वेकेशन या फिर कोई अनोखी एडवेंचर एक्टिविटी.
कई बार पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए लोग महंगे तोहफे, लग्जरी डिनर या विदेशी यात्रा की प्लानिंग करते हैं, जिससे बजट पर असर पड़ सकता है. अगर आप भी इस वैलेंटाइन पर कोई ग्रैंड सरप्राइज़ प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट की चिंता सता रही है, तो पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कैसे करें आवेदन
मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट के जरिए आप 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आठ अलग-अलग लेंडर्स से ले सकते हैं. 10.5% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होने वाले इस लोन के लिए केवल तीन आसान स्टेप्स में आवेदन किया जा सकता है. सबसे पहले आज लोन ऑफर चुनिए और फिर इसके बाद e-KYC को पूरा कर दे.e-KYC पूरा होने के तुरंत बाद आपको एक EMI का ऑप्शन मिलेगा.जिसमे जाकर सपने हिसाब से EMI सेट कर ले.
ड्रीम डेट के लिए बेहतरीन आइडियाज
1. लक्जरी डिनर डेट
किसी हाई-एंड रेस्तरां में रोमांटिक डिनर प्लान करें, जहां खास वैलेंटाइन थीम पर आधारित स्पेशल मेन्यू मिले.
2. एडवेंचर ट्रिप
किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर जाकर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग या बोटिंग का मज़ा लें.
3. ड्रीम वेकेशन
समुद्र किनारे या पहाड़ों में पार्टनर संग रिलैक्सिंग ट्रिप प्लान करें.
4. कपल स्पा सेशन
एक लक्जरी स्पा में जाकर रिलैक्सिंग मसाज और थेरेपी का आनंद लें.
5. इम्प्रेसिव गिफ्ट
हाई-एंड घड़ी, ब्रांडेड बैग या एक्सक्लूसिव वॉलेट गिफ्ट कर अपने प्यार का इज़हार करें.
डिजिटल लोन से बनाएं खास पल यादगार
आज के डिजिटल युग में पर्सनल लोन लेना बेहद आसान हो गया है. अगर आप अपने वैलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं लेकिन बजट की समस्या है, तो इंस्टेंट लोन आपकी मदद कर सकता है. मनीकंट्रोल जैसे प्लेटफॉर्म से किफायती दरों पर तुरंत लोन पाकर आप अपने ड्रीम डेट को हकीकत में बदल सकते हैं.