menu-icon
India Daily

16 जुलाई से लागू होने जा रहा UPI से जुड़ा ये नियम, 5 लाख तक की पेमेंट में नहीं होगी दिक्कत

UPI New Rule: देश में 16 सितंबर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए एक बार में किए जा सकने वाले पेमेंट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RBI UPI Rules
Courtesy: IDL

UPI New Rule: देश में डिजिटल पेमेंट्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसमें यूपीआई का अहम योगदान है. अब यूपीआई से पेमेंट करना और भी आसान हो गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई के जरिए एक बार में किए जाने वाले पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है.

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

यह सुविधा सभी के लिए नहीं, बल्कि कुछ खास कैटेगरी के लोगों के लिए उपलब्ध होगी. जिन लोगों को इसका फायदा मिलेगा, उनमें शामिल हैं:

टैक्स पेमेंट करने वाले: अब आप यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक का टैक्स पेमेंट कर सकेंगे.
अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान: इन संस्थानों में फीस या अन्य भुगतान के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

आईपीओ और आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम: इन स्कीमों में निवेश करने के लिए भी आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

क्यों बढ़ाई गई पेमेंट की सीमा?

एनपीसीआई का मानना है कि इन खास कैटेगरी के लोगों के लिए पेमेंट की सीमा बढ़ाने से डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को कैशलेस लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

कब से होगी लागू?

यह नया नियम 16 सितंबर, 2024 से लागू हो जाएगा. इसके बाद आप अपने यूपीआई ऐप के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे.

क्या है यूपीआई?

यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन से किसी भी बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई को साल 2016 में शुरू किया गया था और यह भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम में से एक है.

यूपीआई पेमेंट की सीमा बढ़ने से डिजिटल पेमेंट्स को और अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी. अब बड़े लेनदेन के लिए भी लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह न केवल लोगों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी पूरा करने में मदद करेगा.