UPI लाया एकदम नया फीचर! आपके अकाउंट से कोई और भी कर सकता है पेमेंट
RBI New UPI Feature: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक नई सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत एक ही बैंक खाते से कई लोग लेन-देन कर सकेंगे. इस सुविधा को 'डिलेगेटेड पेमेंट्स' नाम दिया गया है.
RBI New UPI Feature: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक नया फीचर लाने का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत एक ही बैंक खाते से कई लोग लेन-देन कर सकेंगे. इस नए फीचर को 'डिलेगेटेड पेमेंट्स' कहा जा रहा है.
RBI ने किया नए फीचर का ऐलान
इस सुविधा से प्राथमिक बैंक खाते का मालिक दूसरे व्यक्ति को लेन-देन करने की अनुमति दे सकेगा, लेकिन एक निर्धारित सीमा तक. RBI का कहना है कि इससे देश में डिजिटल पेमेंट्स की पहुंच और इस्तेमाल बढ़ेगा.
RBI ने गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए इस नए फीचर की जानकारी दी. इसके अलावा RBI ने UPI के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये कर दी है.
आखिर क्या है UPI का ये नया फीचर
इस नए फीचर के तहत, एक व्यक्ति (प्राथमिक यूजर) दूसरे व्यक्ति (सेकेंडरी यूजर) को अपने बैंक खाते से लेन-देन करने की एक निर्धारित सीमा तक अनुमति दे सकेगा. RBI का कहना है कि इससे देश में डिजिटल पेमेंट्स की पहुंच और इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी. इस फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.
UPI से टैक्स पेमेंट की लिमिट में बढ़ोतरी
इसके अलावा, RBI ने सीधे और अप्रत्यक्ष टैक्स भुगतान की आवृत्ति और उच्च मूल्य को देखते हुए UPI के माध्यम से टैक्स भुगतान की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये कर दिया है.
कब हुई थी नई सुविधा की घोषणा?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार, 8 अगस्त को RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान इस नई डिलीगेटेड पेमेंट सुविधा की घोषणा की थी. इस दौरान रेपो रेट को लगातार नौवीं बार 6.5% पर ही रखा गया.
कैसे काम करेगा नया UPI पेमेंट फीचर?
इस सुविधा में प्राथमिक ग्राहक, जो खाताधारक है, एक अन्य व्यक्ति को, जिसे द्वितीयक उपयोगकर्ता कहा जाता है, प्राथमिक ग्राहक के बैंक खाते का उपयोग करके लेनदेन करने के लिए अधिकृत कर सकता है, लेकिन एक निर्धारित सीमा तक.
दास ने कहा, "यह UPI डिजिटल भुगतानों की पहुंच और उपयोग को और बढ़ाएगा."
इस सुविधा के संचालन और इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. नई सुविधा के अलावा, RBI ने व्यक्तियों द्वारा टैक्स भुगतान के लिए UPI की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है.