UPI New Features: यूपीआई (Unified Payments Interface) नाम तो सुना ही होगा. इसका इस्तेमाल आज पूरा भारत ही नहीं कई देश कर रहे हैं. ये टेक्नोलॉजी भारत ने बनाई है. आज इसका डंका पूरे विश्व में बज रहा है. UPI ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाक में दम कर दिया है. भारत को डिजटलीकरण बनाने की दिशा में यूपीआई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके कुछ ऐसे फीचर्स है जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. आइए उन फीचर्स के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें- चांद के ये रहस्य जानकर हैरान रह जाएंगे आप, कहेंगे ऐसा भी होता है
UPI के आने के बाद इसमें कई बड़े अपडेट्स आ चुके हैं. इसी की तर्ज पर आज फिनटेक कंपनियां जैसे गूगल, फोन पे, गूगल पे काम और पेटीएम काम कर रही हैं. सभी ने UPI को अपना रखा है.
UPI की 3 विशेषताएं
मोबाइल नंबर पर जाएगा पैसा
डिजिटल पेमेंट के लिए हम और आप अलग-अलग ऐप इस्तेमाल करते हैं. जैसे कोई गूगल पे इस्तेमाल करता है तो कोई फोन पे यूज करता है. पहले ये था की अगर आप गूगल पे यूज करते हैं तो सिर्फ गूगल पे यूजर को ही पेमेंट भेज सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप फोन नंबर से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं चाहे फिर वो कोई भी ऐप चलाता हो. बशर्ते वो यूपीआई यूजर हो.
ऑटो पेमेंट की सुविधा
UPI में ऑटो पेमेंट की सुविधा है. अगर आप अपने बिजली के बिल, इलेक्ट्रिसिटी का बिल या फिर कोई अन्य बिल पे करना चाहते हैं तो आप ऑटो पेमेंट सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. पेमेंट के लिए निर्धारित तारीख होगी. पेमेंट डेबिट करने से पहले आप से एक बार पूछा जाएगा. इसके बाद बिल की ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाएगी.
IPO भी UPI से मिलेगा
शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. लोग जैसे-जैसे जागरुक हो रहे हैं वैसे-वैसे आईपीओ खरीद रहे हैं, शेयर खरीद रहे हैं. यूपीआई में एक फीचर ऐसा है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी का आईपीओ खरीद सकते हैं. इस फीचर के बारे में शायद ही आपको पता हो. अगर आप नई कंपनियों का आईपीओ लेना चाहते हैं तो आप मार्केट पर नजर बनाए रखिए कि कौन सी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. अगर उस कंपनी का आईपीओ आप खरीदना चाहते हैं तो बड़े ही आराम से यूपीआई का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Mughal History: मुगल शासकों के हरम में थी हजारों औरते, जानिए कैसे तय होता था कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा?