menu-icon
India Daily

Train Late: कोहरे ने ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक... 8-8 घंटे की देरी से चल रही हैं रेलगाड़ियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train late due to fog: कई राज्यों में कोल्ड डे के हालात बने हैं. ठंड और कोहरे का असर ट्रेन और उड़ाने पर भी देखा जा रहा है. आज यानी 6 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Train LAte

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत में छाया घना कोहरा
  • कोहरे की वजह से कई ट्रेनें हैं लेट.

Train late due to fog:  इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से गलन भी बढ़ी है. ठंड के साथ-साथ कई राज्यों में कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की स्पीड में ब्रेक लग गया है. आज यानी 6 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. बीते कल तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली. कई राज्यों में कोल्ड डे के हालात बने हैं. ठंड और कोहरे का असर उड़ाने पर भी देखा जा रहा है. कोहरे के कारण रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण फ्लाइट को लैंड कराने में दिक्कत होती है. कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. 

 

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें हैं लेट

 

  • 12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
  • 12225 आजमगढ़ से दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे लेट
  • 12919 अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट
  • 12615 चेन्नई-नई दिल्ली 2.45 घंटे लेट
  • 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली 2.15 घंटे लेट
  • 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
  • 12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1.15 घंटे लेट
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
  • 12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 3.15 घंटे लेट
  • 12413 अजमेर कटरा पूजा एक्सप्रेस 5.30 घंटे लेट
  • 22415 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे लेट
  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे लेट
  • 12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी 1.15 घंटे लेट
  • 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट

 

 इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि घने कोहरे के चलते जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, चंडीगढ़ और अमृतसर से उसके उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ है. इंडिगो को चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी और कई उड़ानों के समय में बदलाव भी करना पड़ा.  

दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरने वाली भी कई फ्लाइट्स लेट हैं. 

कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हैं. जिस दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम हो तो वह दिन कोल्ड डे कहलाता है.

घने कोहरे और की वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई उत्तरी राज्यों में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली के पालम दृश्यता गिरकर 50 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर में गिरकर 25 मीटर तक आ गई है.