Train late due to fog: इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से गलन भी बढ़ी है. ठंड के साथ-साथ कई राज्यों में कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की स्पीड में ब्रेक लग गया है. आज यानी 6 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. बीते कल तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली. कई राज्यों में कोल्ड डे के हालात बने हैं. ठंड और कोहरे का असर उड़ाने पर भी देखा जा रहा है. कोहरे के कारण रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण फ्लाइट को लैंड कराने में दिक्कत होती है. कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं.
इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि घने कोहरे के चलते जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, चंडीगढ़ और अमृतसर से उसके उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ है. इंडिगो को चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी और कई उड़ानों के समय में बदलाव भी करना पड़ा.
#6ETravelAdvisory: Multiple flights are expected to be impacted due to inclement weather in #Chandigarh #Amritsar #Jaipur #Lucknow #Varanasi & #Jammu. Please refer to https://t.co/TQCzzyjLr2 to keep a tab on flight status.
— IndiGo (@IndiGo6E) January 5, 2024
दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरने वाली भी कई फ्लाइट्स लेट हैं.
#WATCH Delhi: Several flight operations were delayed at Delhi airport due to low visibility amid fog. pic.twitter.com/vBckbnJbVT
— ANI (@ANI) January 6, 2024
कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हैं. जिस दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम हो तो वह दिन कोल्ड डे कहलाता है.
घने कोहरे और की वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई उत्तरी राज्यों में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली के पालम दृश्यता गिरकर 50 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर में गिरकर 25 मीटर तक आ गई है.