Train Late Due to Fog: उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर की वजह से गलन भी बढ़ गई है. पारे में गिरावट के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरे ने ट्रेनों की गति में लगाम लगाने का काम किया है. ट्रेनों के साथ उड़ाने भी समय से नहीं टेकऑफ कर पा रही हैं. आज भी कोहरे और अन्य कारणों की वजह से राजधानी दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
22 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to various reasons including fog conditions in the northern region pic.twitter.com/j0V6LRCTtQ
— ANI (@ANI) January 5, 2024
वहीं, खराब मौसम का हवाला देते हुए इंडिगो ने कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया है। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। इंडिगो ने 7 बजकर 52 मिनट पर एक्स पर लिखा है कि खराब मौसम की वजह से जयपुर, पटना,अमृतसर की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. अपने फ्लाइट का स्टेटस चेक चेक करते रहें. किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए डीएम करें.
#6ETravelAdvisory : Flight operations to/from #Jaipur #Patna #Amritsar are impacted due to bad weather. You may keep a tab on your flight status by visiting https://t.co/TQCzzykjgA. For any assistance, feel free to DM us.
— IndiGo (@IndiGo6E) January 5, 2024
कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और घना कोहरा जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024
वीडियो फ़िरोज़शाह रोड और लोधी रोड से है। pic.twitter.com/Dy0meKCGt9
यूपी के मुरादाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में शीतलहर और घना कोहरा जारी है। pic.twitter.com/RgsQFv0v5t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024