menu-icon
India Daily

Train Late Due to Fog: कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें हैं लेट, लिस्ट में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल

Train Late Due to Fog: आज भी कोहरे और अन्य कारणों की वजह से राजधानी दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
train

Train Late Due to Fog: उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर की वजह से गलन भी बढ़ गई है. पारे में गिरावट के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरे ने ट्रेनों की गति में लगाम लगाने का काम किया है. ट्रेनों के साथ उड़ाने भी समय से नहीं टेकऑफ कर पा रही हैं. आज भी कोहरे और अन्य कारणों की वजह से राजधानी दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

 

ये ट्रेनें हैं लेट  

 

  • मुंबई निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी (12959) 
  • बेंगलोर निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691)
  • जम्मूतवी नई दिल्ली राजधानी (12426)
  •  डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी (20503) 
  • भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी (22823) 
  • पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (132801)
  • सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 
  • अंबेडकरनगर कटरा एक्सप्रेस (12919) 
  • मुजफ्फरपुर आनंद विहार (12557) 
  • वीएसजी-निजामुद्दीन (12779) 
  •  चेन्नई-नई दिल्ली जीटी (12615) 
  • चेन्नई-नई दिल्ली (12621) 
  • भोपाल-निजामुद्दीन (12155) 
  • कुरुक्षेत्र-खजुराहो (11841) 
  • फिरोजपुर-मुंबई मेल (12138) 
  • कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस (15707) 
  • जम्मूतवी अजमेर (12414) 
  • कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658)
  •  सिवनी-फिरोजपुर (14623) 
  • अजमेर कटरा मेल (12413)
  • अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस (12716) 
  • मनिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12447)
     

वहीं, खराब मौसम का हवाला देते हुए इंडिगो ने कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया है। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। इंडिगो ने 7 बजकर 52 मिनट पर एक्स पर लिखा है कि खराब मौसम की वजह से जयपुर, पटना,अमृतसर की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. अपने फ्लाइट का स्टेटस चेक चेक करते रहें.  किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए डीएम करें.

 

कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.    

 

यूपी के मुरादाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है.