Train Late Due To Fog: सर्दी और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक का ठंड से लोग कांप रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत कोहरे की घनी चादर ओढ़े हुए है. कोहरे की वजह से ट्रेनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आज यानी 18 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.
राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दृश्यता कम होने के चलते हवाई सेवा भी बाधित हुई है. आज यानी 18 जनवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें 1 से 5 घंटे की देरी से चल रही है. दिल्ली आने वाली जो ट्रेनें लेट हैं उनकी सूची नीचे दी गई है.
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 18th January. pic.twitter.com/5AYjHyAz7z
— ANI (@ANI) January 18, 2024
#WATCH | Delhi: Several flight operations delayed at IGI airport due to low visibility amid the fog. pic.twitter.com/MIpUhbU1lC
— ANI (@ANI) January 18, 2024
भारत के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में आज बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो सर्दी के सितम और कोहरे से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलेगी.