menu-icon
India Daily

Train Late Due To Fog: कोहरे की मार ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आने वाली इतनी ट्रेनें लेट, ये रही पूरी लिस्ट

Train Late Due To Fog: कड़ाके की ठंड के बीच  उत्तर भारत कोहरे की घनी चादर ओढ़े हुए है. कोहरे की वजह से ट्रेनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आज यानी 18 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Train Late Due To Fog

हाइलाइट्स

  • दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट
  • उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी

Train Late Due To Fog: सर्दी और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.  राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक का ठंड से लोग कांप रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत कोहरे की घनी चादर ओढ़े हुए है. कोहरे की वजह से ट्रेनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आज यानी 18 जनवरी को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें हैं लेट

राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दृश्यता कम होने के चलते हवाई सेवा भी बाधित हुई है. आज यानी 18 जनवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें 1 से 5 घंटे की देरी से चल रही है. दिल्ली आने वाली जो ट्रेनें लेट हैं उनकी सूची नीचे दी गई है.

  • 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
  • 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
  • 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो
  • 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
  • 12919 अम्बेडकर नगर-कटरा
  • 14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली
  • 14042 देहरादून-दिल्ली जं.
  • 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
  • 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12138 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस
  • 12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
  • 12414 जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली जं
  • 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस



भारत के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में आज बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो सर्दी के सितम और कोहरे से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलेगी.