menu-icon
India Daily

Traffic Challan Online: कहीं कोई ट्रैफिक चालान तो नहीं कटा? झुलसाने वाली गर्मी में घर बैठ कर ऑनलाइन करें चेक, ये है आसान तरीका

Traffic Rules का उल्लंघन करने के कारण चालान कटता है. स्पीड लीमिट क्रॉस करते हैं, रेड लाइट का पालन नहीं करते हैं या सड़क के गलत साइड से ड्राइव करते हैं. इन कारणों से ही ट्रैफिक नियम के अनुसार चालान काटा जाता है. लेकिन कई बार हम अनजाने में भूल जाते हैं या नंबर पर आए मैसेज को पढ़ नहीं पाते हैं फिर बाद में परेशान होते रहते हैं. लेकिन आप ये काम घर बैठकर भी कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Traffic Challan Online
Courtesy: Pinterest

Delhi Police Traffic Challan: कई बार ऐसा होता है जब ड्राइव करते वक्त ट्रैफिक चालान कट जाता है और हमें पता भी नहीं चलता है. बाद में आप सोचते होंगे इस झंझट में कहां से फंस गए. तो आपको बता दें कि आपको इस तपती गर्मी में बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आराम से एसी के नीचे बैठ कर अपना चालान चेक कर सकते हैं. हर राज्य का अपना-अपना चालान नियम होता है. यह तब काटा ताजा है जब कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है. जैसे मान लें आप स्पीड लीमिट क्रॉस करते हैं, रेड लाइट का पालन नहीं करते हैं या सड़क के गलत साइड से ड्राइव करते हैं. इन कारणों से ही ट्रैफिक नियम के अनुसार चालान काटा जाता है.

जानबूझ कर करें या फिर अंजाने में ही अगर आप से ड्राइविंग करते वक्त Traffic Rules का उल्लंघन होता है तो आपको मोटी रकम भरनी होगी. जिसे चालान कहा जाता है. जान लें जैसे ही चालान काटा जाता है वैसे ही  रजिस्टर मोबाइल नंबर उसका मैसेज भेजा जाता है. अब जरूरी नहीं कि हर समय कोई फोन अपने पास रखे. इस वजह से कई बार लोग मैसेज को मिस कर जाते हैं. मैसेज छूट जानें पर वो अनजान रहते हैं कि उनका चालान भी काटा गया है. अगर आपको भी घर बैठे-बैठे ही इसका पता करना है तो यहां हम आपको तरीका बता रहे हैं.

दिल्ली में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान की स्थिति कैसे करें चेक 

ऑनलाइन ई-चालान सिस्टम की बदौलत अब दिल्ली में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान की स्थिति जांचना एक सरल प्रक्रिया है. अपना चालान जांचने के लिए इन चरणों का पालन करें;

चरण 1:  दिल्ली यातायात पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2:  'ई-चालान' या 'यातायात उल्लंघन' अनुभाग पर जाएं.
चरण 3:  अपना वाहन पंजीकरण नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
चरण 4:  'खोजें' या 'चालान जांचें' बटन पर क्लिक करें.
चरण 5:  अपने वाहन के विरुद्ध लंबित चालान का विवरण देखें.

परिवहन वेबसाइट के माध्यम से

चरण 1:  ई-चालान दिल्ली के लिए परिवहन वेबसाइट पर जाएं: https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
चरण 2:  आवश्यकतानुसार  अपना वाहन नंबर,  ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या चालान नंबर दर्ज करें.
चरण 3:  दिया गया कैप्चा दर्ज करें और 'विवरण प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें.
चरण 4:  आपको अपने ट्रैफ़िक चालान की स्थिति दिखाई देगी, जिसमें जुर्माना राशि, उल्लंघन की तिथि और स्थान शामिल होगा.