Top Five Mutual Fund: आज के जमाने में अगर कहा जाए कि लखपति, करोड़पति और अरबपति बनने का रास्ता म्यूचुअल फंड है तो यह गलत नहीं होगा. इसकी मदद से आज लोग खुद को अमीर बनाने का सपना देख रहे हैं और अमीर बन रहे हैं. बस म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करते समय आपको सही फंड का चुनाव करना जरूरी है. क्योंकि गलती से भी अगर आपने गलत म्यूचुअल फंड का चुनाव कर लिया तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं. इसलिए सावधानी और समझदारी से ही बाजार में म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. आज हम आपको उन टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने जमकर रिटर्न दिया है.
ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में लोग निवेश करने पसंद करते हैं. किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय उसके बारे में रिसर्च करना भी बहुत जरूरी होता है.
इस फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. एक साल में इसका एवरेज रिटर्न 35.31 फीसदी है. 2 साल में इसका एवरेज रिटर्न 23.85 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में इसने 15.65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एसबीआई पीएसयू डायरेक्ट प्लान ग्रोथ म्यूचुअल फंड का एक साल में औसत रिटर्न 103.8 फीसदी है. 3 साल में औसत रिटर्न 39.6 फीसदी रहा है. और 5 साल का 26.8 फीसदी रहा है. इस फंड का साइज 3,071.30 करोड़ है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ म्यूचुल फंड का ने एक साल में 37.9 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. 3 साल में 22.1 और 5 साल में 25.4 फीसदी का रिटर्न. इसका फंड साइज 66,383.82 करोड़ है.
एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड ने एक साल में 56.1, तीन साल में 30.2 और 5 साल में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 65,394.16 करोड़ है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने एक साल में 47.7, तीन साल में 23.9 और पांच साल में 21.1 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 12,047.86 करोड़ है.
(डिस्क्लेमर: इस खबर के जरिए हम किसी को म्यूचुअल फंड में या शेयर बाजार मे निवेश करने की सलाह नहीं देते. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें. निवेश के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं. )