Business News: जब निवेश की बात आती है तो सीनियर सिटीजन हमेशा सुरक्षित निवेश की राह चुनते हैं भले ही उसमें रिटर्न कम हो लेकिन आज हम आपको निवेश के ऐसे 4 विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको आपके पैसे पर सुरक्षा के साथ दमदार रिटर्न भी मिलता है.
1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में केवल 1 हजार रुपए से खाता खोला जा सकता है. इस योजना में आपक 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. यह एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है और 60 साल से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
फिलहाल इस स्कीम में 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है. स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है, आप इसे 3 साल के लिए एक्सटेंड भी करा सकते हैं. अगर आप 5 साल से पहले अपना अकाउंट बंद करते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा. SCSS में निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है.
2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
वरिष्ठ नागरिकों के पास बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने का भी एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि उन्हें सामान्य नागरिकों को मिलने वाले ब्याज की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है. ब्याज का प्रतिशत अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकता है.
3. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम भी आपको हर महीने एक नियमित आय की गारंटी देती है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. निवेश पर ब्याज दरें हर तीन महीने में रिवाइज होती हैं. इस स्कीम में आप व्यक्तिगत रूप से 9 लाख रुपए और जॉइंटली 15 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में फिहहाल 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है.
4. म्यूचुअल फंड्स
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित निवेश के लिए सीनियर सिटीजन म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं. ये फंड मुख्य रूप से फिक्स्ड इनकम वाले ऑप्शन में ही निवेश करते हैं. हालांकि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है.