सोमवार को शेयर बाजार में दमदार रैली देखने को मिली. निफ्टी 223.45 अंक चढ़कर 22643.45 रुपए और सेंसेक्स 937.88 रुपए चढ़कर 74668.04 रुपए पर बंद हुआ. शेयर मार्केट की दमदार रैली के बीच आज हम आपको एक दमदार मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं.
2 साल में 427% का शानदार रिटर्न
मात्र एक साल में इस शेयर ने 254% और दो साल में 427% का शानदार रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की.
दो साल में 53.5 से 276 रुपए तक का सफर
28 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमत 53.8 रुपए थी. आज यह शेयर 276.90 रुपए पर बंद हुआ. निवेशकों ने इस शेयर को इतना पसंद किया है कि अब यह शेयर ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है.
हालांकि निवेशक और ट्रेडर अभी भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं क्योंकि शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक पर कामकाज कर रहा है.
1 महीने में 9 प्रतिशत का रिटर्न
BHEL ने पिछले 1 महीने में 9.12% का दमदार रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 129.41% और पिछले एक साल में 239.34% चढ़ा है.
एक्सपर्ट्स बोले 315 का लेवल छू सकता है शेयर
दो सालों में आई दमदार रैली के कारण BHEL का बाजार पूंजीकरण 96,592 करोड़ पहुंच चुका है. बाजार के जानकार रवि सिंह ने कहा कि पिछले दो से तीन सालों में BHEL ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है और कंपनी की दमदार ऑर्डर बुक के चलते अभी इसमें और तेजी की संभावना है. उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट के आधार पर बेहद कम समय में यह शेयर 315 के लेवल को छू सकता है.
क्या करती है कंपनी
भेल भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो अर्थव्यवस्था को गति देने वाले क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले लगभग 180 उत्पादों की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, टेस्टिंग, कमीशनिंग औऱ सेवाएं देने का काम करती है.
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.