इस डिविडेंड स्टॉक को खरीदने की मची होड़, पिछले 6 महीने में दिया 100% रिटर्न, अभी तूफानी तेजी जारी

भारतीय शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने निवेशकों के लिए असली मल्टीबैगर साबित हुआ है. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही इस स्टॉक को पर लग गए हैं. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 1,405.03% का रिटर्न दिया है.

social media

भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भरोसा कर निवेशक आंख मूंदकर बाजार में निवेश कर रहे हैं. बाजार की इस तूफानी तेजी के बीच आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने निवेशकों के लिए एक असली मल्टीबैगर साबित हुआ है. मोदी सरकार ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा की है जिसके बाद बाजार के एक्सपर्ट्स इस शेयर में और तेजी की उम्मीद जता रहे हैं. इस शेयर का नाम है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL).

21 जून 2019 में मात्र 349.68 रुपए था शेयर का भाव

साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही इस स्टॉक को पंख लग गए हैं और यह रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भर रहा है. यह सरकारी डिफेंस स्टॉक इस साल अब तक मात्र 6 महीने में 83% का रिटर्न दे चुका है. पिछले 5 सालों में HAL 1,405.03% का रिटर्न दे चुका है. 21 जून 2019 को इस शेयर का भाव मात्र 349.68 रुपए थे जो कि अब 5,269 हो गया है.

मोटा डिविडेंड देने जा रही कंपनी
HAL की 26 जून को बोर्ड मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड तय किया जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. डिविडेंड तय होने के बाद इसकी रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी.

कंपनी पहले ही वित्त वर्ष 2024 के लिए 22 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंट दे चुकी है जो कि पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा था. कंपनी ने अभी तक सर्वाधिक 33.25 रुपए का डिविडेंड मार्च 2020 को दिया था.

शेयर में अभी और तेजी की उम्मीद
निवेशकों में इस बात को लेकर असमंजस है कि क्या अब इस स्टॉक का बुल रन खत्म हो जाएगा? लेकिन बाजार के एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर को नई ऊंचाई की ओर जाते देख रहे हैं और इसका कारण है डिवेंस सेक्टर पर मोदी सरकार का फोकस.

लगातार बढ़ रहा भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) रखा है. यही नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि अगले 5 सालों में भारत का लक्ष्य 50,000 करोड़ रक्षा उपकरणों के निर्यात का होगा. साल 2020 से इस शेयर ने लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है, 2022 में HAL  ने 110%, 2023 में 122% और 2024 में अब तक 83% का रिटर्न दे चुका है. लगतार तीसरे साल यह कंपनी 100% से ज्यादा का रिटर्न दे सकती है.

क्या करती है कंपनी
HAL एक एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है. भारत सरकार इसमें सबसे बड़ी शेयरधारक है. कंपनी सैन्य और नागरिक बाजारों के लिए विमान, हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और संचार उपकरण विकसित, डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें