इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 1,092 करोड़ का ऑर्डर, मंगलवार को शेयर में आ सकता है तगड़ा उछाल
बीते एक साल में इस कंपनी ने 150 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी को रेलवे लाइनों के निर्माण के लिए हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को रियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 1,092.46 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसमें कंपनी को हरियाणा में पृथला से धुलावत तक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मोड में रेलवे टैक्स का डिजाइन और निर्माण करना होगा.
मिले ऑर्डर के तहत कंपनी को जो कार्य करना होगा उसमें सिविल कार्यों, वायाडक्ट, गिट्टी-रहित ट्रैक के डिजाइन और निर्माण के साथ-साथ सामान्य विद्युत सेवाओं की आपूर्ति, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है.इस परियोजना के 36 महीने में पूरा होने की उम्मीद है.
मंगलवार को शेयरों में दिखेगा ऐक्शन
सोमवार यानी आज दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयर का भाव 0.66% (3.10 रुपए) गिरकर 465.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ऑर्डर मिलने की यह खबर बाजार बंद होने के बाद आई थी, इसलिए मंगलवार को कंपनी के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिल सकता है.
दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने निवेशकों को किया मालामाल
पिछले 1 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 8.16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 150 प्रतिशत का उछाल आया है. इस साल अब तक यह शेयर 22 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.