menu-icon
India Daily

इस कंपनी ने 1 साल में बेच डाले सबसे ज्यादा AC, सोमवार को शेयर में आएगा तगड़ा उछाल!

एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयर का प्राइस टारगेट भी बढ़ा दिया है. एक्सपर्ट्स कंपनी के शेयरों में मौजूदा भाव से 11 प्रतिशत का उछाल देख रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
air conditioner store

बढ़ते तापमान के साथ ही घरों को ठंडा रखने वाले प्रोडक्ट्स जैसे कूलर व एसी की मांग भी साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. पर्यावरणविदों के लिए ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ाने वाले इन उत्पादों की बढ़ती मांग भले ही चिंता का विषय हो लेकिन इन उत्पादों को बनाने वाले कंपनी के निवेशकों की तो मांग बढ़ने से चांदी हो रही है.

कंपनी ने बेच डाले 20 लाख एसी

टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी वोल्टास ने वित्त वर्ष 2023-24 में 20 लाख एसी बेचे हैं जोकि एक वित्त वर्ष में भारत में किसी भी कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले एसी की सर्वाधिक संख्या है. घरों को ठंडा रखने वाले उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण वित्त वर्ष 2023-2024 में कंपनी की बिक्री में 35 प्रतिशत का उछाल आया है.

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में हमने 20 लाख से ज्यादा एसी बेचे जोकि एक वित्त वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा भारत में बेचे गए एसी की सबसे अधिक संख्या है. उन्होंने कहा कि भारत में एसी इंडस्ट्री में इस असाधारण मील के पत्थर को हासिल करने वाला वोल्टास पहला ब्रांड बन गया है. 

 वित्त वर्ष 2024 में भारत में 1 करोड़ एसी बेचे जाने का अनुमान
 कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत में 1 करोड़ एसी यूनिट बेचे जाने का अनुमान है, वहीं वित्त वर्ष 2025 में 1 करोड़ 10 लाख 50 हजार एसी बेचे जाने का अनुमान है. कंपनी के एमडी और सीईओ प्रदीप बख्शी ने दावा किया कि बिक्री की इस संख्या के साथ वोल्टास निर्विवाद रूप  से मार्केट लीडर है और रूम एसी कंडीशनर की बिक्री के मामले में नंबर 1 पर कायम है.

सोमवार को कंपनी के शेयर बन सकते हैं रॉकेट
HSBC कंपनी के स्टॉक पर बुलिश है. HSBC ने कंपनी को Buy रेटिंग दी है और उम्मीद जताई है कि कंपनी के यूनीटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (UCP) की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी जिससे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा. ब्रोकरेज फर्म ने वोल्टास के टार्गेट प्राइस को 1250 से बढ़ाकर 1350 कर दिया है. यानी वह इस कंपनी के शेयर में मौजूदा लेवल से 11 प्रतिशत का उछाल देख रही है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.