menu-icon
India Daily

निवेशकों को 29000 फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर चुकी है ये कंपनी, सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, आप भी लगा सकते हैं दांव

4 जनवरी 2019 को कंपनी का शेयर 2.43 रुपए के लेवल पर था तब से अब तक इसने निवेशकों को 29000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 Praveg Limited

हाइलाइट्स

  • कंपनी को लक्षद्वीप सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है.
  • कंपनी फंड जुटाने को लेकर भी विचार कर रही है.

Business News: आज हम जिस कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, 13 जनवरी 2017 को उस कंपनी के शेयर 5.46 रुपए के भाव पर कामकाज कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 52 रुपए की मजबूती के साथ 708 रुपए के लेवल को टच कर गया.लिस्टिंग के बाद से अब तक इस कंपनी ने निवेशकों को 12873 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. यानी यह शेयर सही मायनों में एक मल्टीबैगर है.

हम बात कर रहे हैं 1620 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी प्रवेग लिमिटेड की. पिछले एक महीने में इस कंपनी ने निवेशकों को 11 फीसदी, 6 महीने में 50 फीसदी, एक साल में 151 फीसदी का रिटर्न दिया है. 4 जनवरी 2019 को कंपनी का शेयर 2.43 रुपए के लेवल पर था तब से अब तक इसने निवेशकों को 29000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर
प्रवेग लिमिडेट कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि उसे लक्षद्वीप प्रशासन से एक ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर आते ही कंपनी के शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए.

कंपनी को लक्षद्वीप में 50 टेंट बनाने का ऑर्डर मिला है. 50 टेंट के साथ कंपनी को रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, क्लॉक रूप, चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाएं भी बनानी हैं. कंपनी को 3 साल के भीतर ये काम करके देना है. 26 दिसंबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है.

क्या काम करती है प्रवेग लिमिटेड
बता दें कि प्रवेग लिमिटेड एक एटवरटाइजिंग कंपनी है जो एग्जिबिशन और इवेंट मैनेजमैंट का काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी, पब्लिकेशन, रियल एस्टेट मार्केटिंग आदि में भी सक्रिय है. कंपनी ने हाल ही में शानदार तिमाही नतीजे जारी किये हैं. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 12 फीसदी बढ़ी थी, जबकि कुल लाभ 11 फीसदी बढ़ा था.