menu-icon
India Daily

Paytm ने अपने 1000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, छंटनी की बताई ये वजह

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं देने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम ने अपने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Paytm

हाइलाइट्स

  • छंटनी के पीछे कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का दिया हवाला.
  • यह न्यू एज कंपनियों में 2023 की सबसे बड़ी छंटनी

Business News: ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं देने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम ने अपने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी  वन97 कम्युनिकेशंस ने  यह छंटनी की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की विभिन्न यूनिट्स में यह छंटनी की गई है.

कॉस्ट कटिंग का दिया हवाला

इसके पीछे कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का हवाला दिया है. कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने अपने बिजनेस को रिअलाइन किया है जिसके चलते कंपनी कॉस्ट कटिंग कर रही है. कंपनी के इस फैसले से कम से कम 10% कर्मचारियों के प्रभावित होने का अनुमान है.

RBI की ओर से असुरक्षित लोन्स पर नियामकीय सख्ती के बाद पेटीएम द्वारा छोटे साइज के कंज्यूमर लोन्स में कमी लाने और 'बाय नाउ पे लेटर' सेग्मेंट से हटने के बाद यह कदम उठाया गया है.

इस छंटनी को साल 2023 में किसी भारतीय न्यू एज टेक फर्म की ओर से की गई सबसे बड़ी छंटनियों में से एक बताया जा रहा है. बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा कंपनियां स्टार्टअप्स में गई हैं जिन्होंने फंड न मिलने, कारोबार बढ़ाने और कॉस्ट कटिंग के चलते हजारों लोगों को नौकरी से निकाला है.

सर्च फर्म लॉन्गहाउस कंसल्टिंग द्वारा दिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, न्यू एज कंपनियों ने 2023 की पहली तीन तिमाहियों में 28,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. 2022 में इन कंपनियों ने 20 हजार और 2021 में 4,080 कर्मचारियों को निकाला था.

बड़े आकार के लोन देने पर फोकस करेगी कंपनी

पेटीएम कई तरह के लोन देती है जिसमें पर्सनल लोन से लेकर मर्चेंट लोन और पोस्टपेड लोन शामिल है. 6 दिसंबर को एनालिस्ट्स के साथ हुई बैठक में कंपनी ने कहा था कि अब वह छोटे साइज के पोस्टपेड लोन में अपनी उपस्थिति कम करेगी और इसकी जगह बड़े साइज के लोन पर फोकस करेगी जिनका आकार 3 से 7 लाख तक होगा. कंपनी के इस फैसले के बाद एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग घटा दी थी और टार्गेट प्राइस में भी कटौती की थी.