धमाका! खाते में बिना पैसे के भी 7.5% का ब्याज दे रहा ये बैंक, साथ में फ्री सिबिल रिपोर्ट और 1 करोड़ का इंश्योरेंस

फेस्टिव सीजन में देश के एक बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक खाते में जीरो बेलैंस पर 7.5% का ब्याज और 1 करोड़ का इंश्योरेंस भी दे रहा है.

Sagar Bhardwaj

फेस्टिव सीजन में देश के एक बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक का नाम जानने से पहले आपको बता दें कि इस बैंक ने हाल ही में जीरो-बैलेंस गो सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित अकाउंट है. इस अकाउंट पर आपको सालाना 7.5% तक का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा और भी बहुत सारे लाभ यह बैंक देने जा रहा है.

इस बैंक का नाम है आरबीएल बैंक.  जीरो-बैलेंस गो सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आपको 7.5% का सालाना ब्याज मिलेगा. इसके अलावा आपको एक प्रीमियम डेबिट कार्ड और प्रमुख ब्रांड्स के लिए 1,500 रुपए के वाउचर समेत ग्राहकों को कई अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा खाते पर 1 करोड़ तक का साइबर बीमा कवर, दुर्घटना और यात्रा बीमा और मुफ्त में CIBL रिपोर्ट भी मिलेगी.

खाता खुलवाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ एक बार भुगतान करना होगा, इसके बाद आपको सभी लाभ एकदम मुफ्त मिलेंगे. खाते पर पहले साल की सब्सक्रिप्शन फीस 1999 (टैक्स) के साथ 599 रुपए की सालाना रिन्यू फीस चुकानी होगी.

कैसे खुलवाएं खाता

आप ऑनलाइन अपना खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए बस आपको आधार. और पैन डिटेल देनी होगी.

RBL बैंक का नेट प्रॉफिट 46% बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आरबीएल बैंक का सालाना शुद्ध लाभ 46% बढ़कर 294 करोड़ हो गया. बैंक ने बीते फाइनेंशिल ईयर में समान तिमाही में 202 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था.