घर-फ्लैट खरीदने से पहले इन 9 बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा घाटा
घर या कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो किसी भी विवाद में नहीं फंसेंगे और हमेशा फायदे में रहेंगे.
घर खरीदने में इंसान अपने सारी जमा पूंजी लगा देता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लापरवाहियों के कारण वह कानूनी पचड़े में फंस जाता है और जिस घर में उसने निवेश किया है वह घर कभी भी उसका नहीं हो पाता.
आज हम आपको 9 ऐसी बेहद जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो अच्छी, सस्ती और गैरविवादित प्रॉपर्टी खरीदने में आपकी हमेशा मदद करेंगी.
1. आर्थिक संकट से बचने के लिए अपने बजट के अनुसार ही घर खरीदें. उधार या लोन लेने से बचें.
2. घर बेचने वाले से सीधे बातचीत कर घर खरीदने की कोशिश करें. इससे एजेंट को जाने वाला कमीशन बच जाएगा. एजेंट 1 से 2 प्रतिशत तक कमीशन लेता है.
3. घर खरीदने से पहले अपने किसी ऐसे दोस्त या रिश्तेदार से जानकारी लें जिसने हाल फिलहाल में घर खरीदा हो.
4. अगर एक साथ दो ग्राहक एक ही प्रोजेक्ट के घर खरीदते हैं तो बिल्डर से उन्हें अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है.
5. त्योहारी सीजन में घर खरीदने की कोशिश करें. इस दौरान आपको डिस्काउंट मिल सकते हैं.
6. जहां घर खरीद रहे हैं वहां के लोगों से पहले प्रॉपर्टी के रेट पता करें.
7. एकमुश्त रकम देकर घर खरीदने की कोशिश करें. एकमुश्त रकम देने घर खरीदने वालों को डेवलपर ज्यादा डिस्काउंट देते हैं.
8. घर खरीदने से पहले डेवलपर के दस्तावेज चेक कर लें कि उसने घर बनाने से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया था नहीं. अन्यथा आप झंझट में फंस सकते हैं.
9. रेडी टू मूव होम ज्यादा महंगे होते हैं. ऐसे में अंडर कंस्ट्रक्शन घर को खरीदने की कोशिश करें.