एक बड़ा ही अजीब किस्सा सामने आया है जिसमें दो चोर मास्क लगाकर एक व्यक्ति का फोन चोरी करके ले गए. लेकिन फिर उसे वापिस कर गए हैं. सिर्फ फोन वापस ही नहीं किया बल्कि माफी भी मांग कर गए. समझ नहीं आ रहा है कि ये क्या हुआ. चलिए आपको पूरा किस्सा बताते हैं.
क्या है मामला:
दरअसल, वॉशिंगटन डीसी में एक व्यक्ति का फोन दो चोरों ने चुरा लिया. ये फोन गनप्वाइंट पर चुराया गया. उन्होंने फोन को आईफोन समझकर चोरी किया था लेकिन वो निकला एंड्रॉइड स्मार्टफोन. जैसे ही उन्होंने देखा कि यह एक एंड्रॉइड फोन है उन्होंने सॉरी बोलकर उन्हें फोन वापस कर दिया. चोरों ने कहा कि ओह, हमें लगा कि यह आईफोन है लेकिन यह तो एंड्रॉइड है. हमें नहीं चाहिए ये.
एक रिपोर्ट के अनुसार, जिनके साथ यह किस्सा हुआ वो एक कपल थे. यह व्यक्ति अपनी पत्नी को उसेक ऑफिस से रात को लेने गया था. घर जाते समय जब वो कार पार्क कर रहा था तभी दो मास्क लगाए हुए चोर आए और व्यक्ति की जेब से सब सामान निकाला और चले गए.
हालांकि, थोड़ी दूर जाने के बाद जब चोरों ने फोन पर नजर डाली तो उन्हें समझ आ गया कि यह एंड्रॉइड फोन है. व्यक्ति कि पत्नी ने उनके मुंह के रिएक्श से भांप लिया था कि उन्हें फोन के साथ कुछ गड़बड़ी लग रही है. उसके बाद उन दोनों चोरों ने एक दूसरे की तरफ देखा और कहा,'Oh, that’s an Android? We don’t want this. I thought it was an iPhone.
ऐसा कहकर दोनों चोर उनका फोन वापस कर गए. लेकिन इस हादसे से महिला को गहरा सदमा लगा है. महिला का कहना है कि उसने पहली बार ऐसा कुछ एक्सपीरियंस किया है और वो काफी स्तब्ध है। फोन को वापस मिल गया लेकिन अनुभव दिमाग में बैठ गया है।