menu-icon
India Daily

अगले पूरे हफ्ते डिविडेंड से कमाई करने का शानदार मौका! रिकॉर्ड-डेट तक खरीदें इन कंपनियों के शेयर

किसी भी कंपनी का डिविडेंट पाने के लिए आपको एक्स-डिविडेंट डेट तक शेयर खरीदना जरूरी होता है. इसके बाद शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा चूंकि एक्स डिविडेंट को शेयर खरीदने पर ही रिकॉर्ड डेट तक आपके डीमैट खाते में शेयर आ पाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
dividend earning stocks
Courtesy: social media

Share Market News: दो दिन की छुट्टी के बाद जब  सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलेगा तो निवेशकों को अतिरिक्त कमाई का मौका मिलेगा. अगले हफ्ते कुछ कंपनियों में पैसा लगाकर आपके पास डिविडेंड के रूप में एक्ट्रा कमाई करने का मौका है. 5 अगस्त 2024 से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स,  सीएट लिमिटेड, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, कैस्ट्रोल इंडिया जैसी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी. बीएसई के डेटा के अनुसार, डिविडेंट के लिए एक्स डेट की घोषणा के अलावा कुछ कंपनियां शेयरों के बायबैक, बोनस इश्यू और स्टॉक स्पलिट्स की भी घोषणा करेंगी.

क्या होती है एक्स-डिविडेंट डेट

किसी भी कंपनी का डिविडेंट पाने के लिए आपको एक्स-डिविडेंट डेट तक शेयर खरीदना जरूरी होता है. इसके बाद शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा चूंकि एक्स डिविडेंट को शेयर खरीदने पर ही रिकॉर्ड डेट तक आपके डीमैट खाते में शेयर आ पाते हैं.

अगले हफ्ते ये कंपनियां जारी करेंगी डिविडेंड
एलेम्बिक लिमिटेड, आंध्र पेपर लिमिटेड, बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, गांधी स्पेशल ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हरक्यूलिस होइस्ट्स लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड, मेनन पिस्टन लिमिटेड, ऋषिरूप लिमिटेड, सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड की 5 अगस्त को एक्स-डिविडेंट डेट है.

6 अगस्त 
बाल्टीबोई लिमिटेड, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, फेरमेंटा बायोटेक लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड, एलटी फूड्स लिमिटेड, मॉर्गनाइट क्रूसिबल (इंडिया) लिमिटेड, ओरिएंटल एरोमैटिक्स लिमिटेड, टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड, टीडी पावर सिस्टम्स लिमिटेड, उषा मार्टिन लिमिटेड, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड की 6 एक्स-डिविडेंट डेट होगी.

7 अगस्त 
360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, बॉम्बे डाइंग एंड एमएफजी कंपनी लिमिटेड, कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज लिमिटेड की 6 एक्स-डिविडेंट डेट होगी.

8 अगस्त 
इकोप्लास्ट लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड.

9 अगस्त को एक्स-डेट
अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड, अरविंद फैशन लिमिटेड, आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड, बी एंड ए पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्प लिमिटेड, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बीपीसीएल, सीएट लिमिटेड.