Mutual Fund News: पिछले तीन सालों में थीमेटिक/सेक्टोरल फंड्स, स्मॉल और मिड-कैप स्कीम्स सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 से 2 गुने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. साधारण भाषा में इसे ऐसे समझिए कि गर आपने निफ्टी 50 में SIP की होती तो आपको पिछले करीब तीन सालों में 21.3% का रिटर्न मिलता, वहीं अगर आपने टॉप सेक्टोरल फंड्स, स्मॉल और मिड-कैप फंड्स में एसआईपी की होती तो आपको करीब 45% का रिटर्न मिलता.
क्या होते हैं थीमेटिक फंड्स
आइए जानते हैं पिछले 3 और 5 सालों में टॉप फंड्स द्वारा दिए गए रिटर्न
क्या करें निवेशक
हालांकि फंड मैनेजर्स की सलाह है कि निवेशकों को किसी भी फंड के पिछले हाई रिटर्सन्स को देखकर निवेश नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्हें उचित मूल्यांकन वाले फंड और हाइब्रिड फंड का रुख करना चाहिए जो अलग-अलग सेक्टर्स को कवर करते हैं.
इसके अलावा निवेशकों को ऐसे फंड में पैसा लगाना चाहिए जो भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेश कर रहे हैं जैसे पावर सेक्टर के फंड, या ईवी सेक्टर के फंड या सोलर एनर्जी के क्षेत्र के फंड. फंड मैनेजर्स का कहना है कि अगर आप बीते सालों में दमदार रिटर्न देने वाले फंड में पैसा लगाते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है.
Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.