बिना रिस्क के Bluechip Mutual Funds दे रहे हैं छप्पर फाड़ रिटर्न, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Bluechip Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए ब्लूचिप फंड तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. इनमें रिस्क बहुत कम और रिटर्न अधिक होता है.
Bluechip Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है. लेकिन कुछ ऐसे भई म्यूचुअल फंड होते हैं जिनमें रिस्क कम और रिटर्न ज्यादा मिलता है. अगर आप भी कम रिस्क के म्यूचुअल फंड में निवेश करके साथ पैसों से पैसा बनाना चाहते हैं तो ब्लूचिप फंड में निवेश कर सकते हैं.
ब्लूचिप फंड लार्ज कैप म्यूचुअल फंड को कहते हैं. कई कंपनियां अपने लार्ज कैप म्यूचुअल फंड प्लान के आगे ब्लूचिप ऐड कर देती हैं. इसलिए इन्हें ब्लूचिप फंड भी कहा जाता है.
अन्य फंड के मुकाबले में ब्लूचिप फंड में जोखिम कम होता है. इनमें निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है. इन फंड्स में कंपनी निवेशकों का पैसा टॉप 100 कंपनियों में लगाती है. बड़ी कंपनियां स्टेबल होती हैं. अगर आपने 100 रुपये ब्लूचिप फंड में निवेश किया है तो कंपनी आपके 80 रुपये टॉप 100 स्टेबल कंपनियों में ही निवेश करेगी.
ब्लूचिप फंड में लॉक इन पीरियड का भी झमेला नहीं रहता है. आप जरूरत पड़ने पर अपना पैसा निकाल भी सकते हैं. यहां निवेश करने वाले अधिकतर 3 से 5 सालों के लिए निवेश करते हैं.
अच्छा रिटर्न देने वाले ब्लूचिप फंड्स
1 साल में लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 45% तक का रिटर्न दिया है. आइए उन ब्लूचिप फंड के बारे में जानते हैं जिन्होंने अच्छा रिटर्न दिया है.
- निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने पिछले 1 साल में 45.68%, 3 साल में 27.88% और 5 साल में 18.45% का औसत रिटर्न दिया है.
- ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने पिछले 1 साल में 40.42%, 3 साल में 23.62% और 5 साल में 18.59% का औसत रिटर्न दिया है.
- HDFC टॉप 100 फंड ने पिछले एक साल में 38.36%, 3 साल में 24.22% और 5 साल में 16.45% का औसत रिटर्न दिया है.
- केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड ने पिछले 1 साल में 33.45% , 3 साल में 18.46% और 5 साल में 18.96% का औसत रिटर्न दिया है.
नोट- इन आंकड़ों का सोर्स ग्रो (Grow) है. 13 अप्रैल तक दिए गए आंकड़ों को आर्टिकल में लिया गया है.