Share Market: भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं लेकिन मार्च के पहले शनिवार को BSE और NSE खुला रहेगा. इस दिन 2 स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे. निवेशक आम दिन की तरह इस दिन भी बाजार में निवेशक शेयर खरीद और बेच सकते हैं.
भारतीय शेयर बाजार को कंट्रोल करने वाली संस्था सेबी (SEBI) ने शनिवार को 2 लाइव ट्रेडिंग सेशन इसलिए आयोजित किया है ताकि जैसे स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग हाउस, डिपॉजिटरी सिक्योरिटीज जैसे सभी प्लेटफार्म इमरजेंसी सिचुएशन में ट्रेडिंग के लिए तैयार रहे.
इसको और भी सरल तरीके से समझें तो मान लीजिए कभी अगर शेयर मार्केट में सर्वर क्रैश होता है उन परिस्थितियों में भी ट्रेडिंग पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए शनिवार को दो लाइव सेशन का आयोजन किया जा रहा है.
शनिवार को होने वाले स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में दो सेशन का आयोजन होगा. पहला सेशन 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजे तक रहेगा. इस सेशन की प्री-ओपनिंग सुबह 9 बजे होगी. दूसरा लाइव ट्रेडिंग सेशन 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट होगा. इस सेशन की प्री ओपनिंग 11 बजकर 15 मिनट पर होगी.
शनिवार को आयोजित होने वाले स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में निवेशक इंट्रा डे की ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. ट्रेडिंग प्लेटफार्म जिरोधा ने शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में वायलूम कम होने की आशंका जताई है. ऐसे में ऑटो स्क्वायर ऑफ में निवेशकों को घाटा हो सकता है.
अगर आप एक निवेशक हैं तो शनिवार के स्पेशल सेशन में ट्रेडिंग करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ले. क्योंकि इस स्पेशल सेशन में बहुत सी चीजें बंद रहेंगी. इसलिए निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.