menu-icon
India Daily

मई की गर्मी में तपी चांदी, सोने से भी उगली आग, जानें कितनी महंगी हो गईं दोनों धातुएं?

Gold-Silver Price Today: मई में गर्मी के साथ ही सोने और चांदी के भावों में भी तेजी आ रही है. आज मंगलवार को चांदी में करीब 6,071 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. आज सोना और चांदी दोनों के रेट ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold
Courtesy: pexels

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी के रेट मंगलवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के माने तो आज सोना प्रति 10 ग्राम 839 रुपये महंगा होकर 74,22 रुपये के दाम पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. चांदी करीब 6,071 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 92444 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. 

बीते सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. यह 6,071 रुपये प्रति किलो महंगी होकर अब 92,444 के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, सोने में इस साल अबतक करीब 10,870 रुपये तक की तेजी आई है. 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये सोने का रेट था, अब यह 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. 

सोना पार कर सकता है 80 हजार का दाम

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले समय में सोना और चांदी और भी महंगा हो सकता है. अगले एक साल तक सोना करीब 80 से 85 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी 1 लाख प्रति किलो के पार जा सकती है. 

कैरेट के हिसाब से यह है रेट

24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 839 रुपये महंगा होकर 74222 रुपये का हो गया. वहीं, 23 कैरेट सोना 836 रुपये महंगा होकर 73925 रुपये, 22 कैरेट सोना 768  रुपये महंगा होकर 67987, 21 कैरेट 630 रुपये महंगा होकर 55667, 18 कैरेट 491 रुपये महंगा होकर 43420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 

Disclaimer : सोने में निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. इस कारण किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.