menu-icon
India Daily

हिंदी भाषा में है बेहतर करियर ऑप्शन, देश में बैठ कर छापने लगेंगे 'नोट'

आज हर कोई हिंदी दिवस मना रहा है लेकिन हिंदी में पढ़ाई और फिर करियर को लेकर लोगों के मन में हमेशा एक कंफ्यूजन रहता है कि हिंदी भाषा में करियर ग्रोथ है. आज भी एक तिहाई लोग हिंदी में बोलना, लिखना, और करियर को बढ़ावा देते हैं और अगर कोई कंफ्यूजन है तो हम आपको बता दें कि देश में कई ऐसे टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जहां से आप हिंदी में पढ़ाई कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
language that provides jobs
Courtesy: Social Media

आज देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में साल 2011 का एक डेटा सामने आया है, जिसके मुताबिक देश में 43.63 फीसदी आबादी की पहली भाषा हिंदी है. यह आंकड़ा करीब 11 साल पहले का है. देश के 125 करोड़ लोगों में से 53 करोड़ लोग अपनी मातृभाषा हिंदी को ही मानते थे. वहीं अंग्रेजी भाषा के प्रति लोगों के बढ़ते रुझानों को देखकर लोगों के मन एक सवाल आने लगता है कि क्या हिंदी में कोई करियर ऑप्शन नहीं है.

आज भी एक तिहाई लोग हिंदी में बोलना, लिखना, और करियर को बढ़ावा देते हैं और अगर कोई कंफ्यूजन है तो हम आपको बता दें कि देश में कई ऐसे टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जहां से आप हिंदी में पढ़ाई कर सकते हैं.

 

टॉप यूनिवर्सिटीज में हिंदी की पढ़ाई

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जोधपुर यूनिवर्सिटी
  • उदयपुर यूनिवर्सिटी


इसके अलावा हिंदी से पढ़ने के बाद 8 सेक्टर ऐसे हैं जहां आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

टीचिंग एंड एकेडमिक्स

हिंदी से MA करने पर आप सरकारी टीचर भी बन सकते हैं. पूरे देश में 10 वीं तक के बच्चों को हिंदी पढ़ाई जाती हैं. इसके अलावा आप हिंदी में रिसर्च की है तो हायर एजुकेशन की ओर जा सकते हैं.

कंटेंट राइटिंग एंड जर्नलिज्न

हिंदी कंटेंट राइटर्स मीडिया हाउस, वेबसाइट्स, एडवरटाइजिंग एजेंसी, मल्टीनेशनल कंपनी, आदि में आप नौकरी कर सकते हैं. इन सब के अलावा आप टीवी, रेडियो, हिंदी न्यूज़ पेपर, ऑनलाइन न्यूज प्लेटफार्म में जर्नलिस्ट या रिपोर्टर बन सकते हैं.

सिविल सर्विसेज

सिविल सेवा के लिए हिंदी का ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुन सकते हैं. यह एक स्कोरिंग सब्जेक्ट हो सकता है.

पब्लिशिंग एंड एडिटिंग

हिंदी मैगजीन्स, बुक्स, न्यूजपेपर में एडिटर या प्रूफरीडर बन सकते हैं.

सरकारी नौकरी

अलग-अलग सरकारी विभागों, बैंकों, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन में हिंदी आफिसर रखा जाता है. हिंदी ऑफिसर का काम हिंदी भाषा का प्रमोट करना और ऑफिशियल कम्युनिकेशन में हिंदी लैंग्वेज को कैसे यूज किया जाए इसका ध्यान रखना होता है. फिल्म एंड टीवी- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आप स्क्रिप्टराइटर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, एंकर, सॉन्ग राइटर आदि बन सकते हैं. कॉर्पोरेट सेक्टर- कंटेंट डेवलपर के तौर पर MNC कंपनीज में काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप सोशल मीडिया मार्केटिंग या पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनकर हिंदी लैंग्वेज में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हैंडल कर सकते हैं.

विदेशों में भी है बेहतर ऑप्शन्स

इसके अलावा अगर आप हिंदी लैंग्वेज एक्सपर्ट हैं और विदेश जाना चाहते हैं तो भी आपके पास ढेरों ऑप्शन्स हैं. विदेश में बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी है हिंदी लैंग्वेज पढ़ाते हैं. टीचिंग की जा सकती है. भारत के बहुत से डॉक्यूमेंट्स हिंदी में पब्लिश होते हैं जिसे ट्रांसलेट करने के लिए दूसरे देशों में एक हिंदी लैंग्वेज एक्सपर्ट की जरूरत होती है. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में हिंदी बोलने वालों की काफी डिमांड है. साथ ही बहुत सारी इंटरनेशनल मैगजीन्स है जो हिंदी में भी कंटेंट पब्लिश करती हैं. यहां हिंदी कंटेंट राइटर्स की डिमांड होती है.