menu-icon
India Daily

जब Telegram पर आने लगे बार-बार नोटिफिकेशन, करें इस ट्रिक का प्रयोग; रहे टेंशन फ्री

Tech Tips : टेलीग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है. जिसका प्रयोग मेसेंजर के रूप में किया जाता है हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि इसके आने वाले नोटिफिकेशन से आप परेशान हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
जब Telegram पर आने लगे बार-बार नोटिफिकेशन, करें इस ट्रिक का प्रयोग; रहे टेंशन फ्री

Tech Tips : टेलीग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है. जिसका प्रयोग मेसेंजर के रूप में किया जाता है. वॉट्सऐप के बाद मैसेज भेजने के लिए लोग इस ऐप का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही टेलीग्राम पर वीडियो के साइज की कोई लिमिट नहीं होती जिसके वजह से वॉट्सऐप पर न जाने वाले वीडियों या फाइल को लोग टेलीग्राम के जरिए किसी दूसरे को भेजते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि इसके आने वाले नोटिफिकेशन से आप परेशान हो गए हैं. तो ये खबर आपके काम के लिए है.

इस वजह से आता है नोटिफिकेशन

आप टेलीग्राम पर यूजर होगे तो इस बात को तुरंत समझ पाएंगे, क्योंकि टेलीग्राम पर नोटिफिकेशन बार-बार आता रहता है. इसमें होता ये है कि अगर कोई आपके कांटेक्ट लिस्ट का व्यक्ति टेलीग्राम ज्वाइन करता है तो इसके लिए तब तक आपको नोटिफिकेशन आता है जब तक कि आप उसको देख न लें. कई बार तो हम इस नोटिफिकेशन की वजह से इरिटेट भी होने लगते हैं. 

इस ट्रिक से बंद करें नोटिफिकेशन

बार-बार आने वाले इस तरह के नोटिफिकेशन के लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप की तीन डॉट पर जाएं. जहां से आप सेटिंग के ऑप्शन में जाकर नोटिफिकेशन एंड साउंड ऑप्शन में जाकर कांटेक्ट ज्वॉइंड के ऑप्शन को ऑफ कर दें. एक बार इसको ऑफ कर देने पर आपको दुबारा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलने वाला है हालांकि जब भी कोई नया टेलीग्राम ज्वाइन करेंगा तो आपके मैसेज बॉक्स में मैसेज आएगा, लेकिन उसका नोटिफिकेशन नहीं आएगा. वहीं डेस्कटॉप भी आप इस सेटिंग की मदद से इस नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.

टेलीग्राम में आया ये नया फीचर

वहीं टेलीग्राम में हाल ही में स्टोरी लगाने का नया अपडेट सामने आया है. इसमें भी अब वॉट्सऐप की तरह स्टोरी शेयर करने का ऑप्शन है. यह स्टोर 24 घंटे तक के लिए ही रहेगा, हालांकि इसमें इंस्टाग्राम की तरह ये भी ऑप्शन है कि आप अपनी स्टोरी को लंबे समय के लिए सेव भी कर सकते हैं. वहीं इसमें एक और फीचर है कि आप अपने स्टोरी को एडिट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  समंदर में समाता जा रहा दुनिया का ये खूबसूरत शहर, NASA के खुलासे के बाद बढ़ी लोगों की चिंता