Telegram ने यूजर्स के लिए पेश किए शानदार फीचर, अब स्टोरी में लगा सकेंगे म्यूजिक और स्टिकर

Telegram New Feature Update: टेलीग्राम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स की पेशकश की है.

Imran Khan claims

Telegram New Feature Update: मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स रिवील किए हैं. इन नए फीचर्स में यूजर्स को स्टोरी और कई प्रकार के स्टिकर मिलेंगे. यदि आप टेलीग्राम यूजर हैं तो आपको इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए.

 

फाइल साइज मायने नहीं रखता

आपको बता दें कि टेलीग्राम भी वॉट्सऐप जैसा ही एक इस्टेंट मैसिजिंग ऐप है. इसके जरिए आप मैसेज, वीडियो, और फोटो तीनो को ही सेंड कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें फाइल शेयर करने के लिए उसका साइज मायने नहीं रखता.

 

टेलीग्राम चैनल बूस्ट करने के लिए देगा टिप्स 


इसके अलावा Telegram के यूजर्स अब व्यूवन्स मोड में फोटो-वीडियो को शेयर कर पाएंगे. यूजर्स अपनी स्टोरीज को भी टेलीग्राम पर अब साझा कर सकेंगे. इस पर इंस्टाग्राम की तरह ही स्टोरीज को 6,12, 24, 48 घंटे के लिए लगाया जा सकेगा. टेलीग्राम के  प्रीमियम यूजर्स स्टोरीज बूस्ट यानी प्रमोट भी कर सकेंगे. चैनल को बेहतर बनाने के लिए टेलीग्राम आपको टिप्स भी देगा.

यूजर्स को मिलेगा अलर्ट

फ्री टेलीग्राम यूजर्स स्टीकर्स स्टोरी के ऊपर दिन में एक ही बार रिएक्शन दे सकेंगे. जबकि प्रीमियम यूजर्स को यह विकल्प पांच बार मिलेगा. स्टोरीज में म्यूजिक जोड़ने के लिए आप फोन की गैलरी की मदद ले सकते हैं. नए अपडेट के बाद टेलीग्राम हर बार नई डिवाइस से login करने के बाद यूजर्स को अलर्ट भेजेगा. कंपनी ने इस दौरान नया सिक्योरिटी फीचर भी जारी किया है.

 

यह भी पढ़ेंः iPhone 15 सीरीज में एप्पल ने पहली बार दिए हैं इतने फीचर, जिनसे होंगे आप अब तक अंजान, जान लीजिए

India Daily