टाटा की इस कंपनी का बजा डंका, बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी
बुधवार को बाजार में भारी घबराहट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. टाटा की एक कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है.
Business News: बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई. 17 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी का गोता लगा गए. एचडीएफसी बैंक के कमजोर नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. बाजार में भारी घबराहट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी बन गई है.
बुधवार को शेयरों में देखी गई तेजी
बुधवार को टीसीएस के शेयरों में 0.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 17 रुपए की मजबूती के साथ 3878 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का 52 वीक हाई 3965 जबकि 52 वीक लो 3070 रुपए है.
एक साल में 15 फीसदी का रिटर्न
टीसीएस ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 11 फीसदी और पिछले 1 साल में 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. कोरोना काल में 3 अप्रैल 2020 को कंपनी का शेयर 1654 रुपए पर चला गया था तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
AI में भारी निवेश का किया था ऐलान
पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने AI में भारी निवेश की घोषणा की थी जिसके बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस ब्रांड बन गई है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू अब 19.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं 4050.2 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एक्सेंचर (Accenture) दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. वहीं भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस की ब्रांड वैल्यू 1404.01 करोड़ डॉलर है.