Share Market Holi 2024: शेयर बाजार में इस हफ्ते उथल-पुथल मची रही. इस उथल-पुथल में निवेशकों को करोड़ों का घाटा हुआ तो कुछ निवेशकों ने करोड़ों रुपये की कमाई भी की. IT सेक्टर के निवेशकों को घाटा हुआ है. देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरे.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और इन्फोसिस लिमिटेड के शेयर धड़ाधड़ गिरे. इन्फोसिस के शेयर पांच दिनों में 6.91 फीसदी नीचे गिरे. कंपनी के शेयर 112.25 फीसदी नीचे गिरकर शुक्रवार को 1,511.45 रुपये पर बंद हुए.
दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग डे में 7.51 फीसदी गिरे. TCS के शेयर बीते पांच दिनों में 317.55 अंक नीचे गिरकर 3909 रुपये पर बंद हुए.
आईटी सेक्टर में टॉप 10 सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में 83 फीसदी नुकसान TCS और Infosys का ही हुआ. 5 दिनों में IT निवेशकों के 1.62 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
बीते 5 दिनों में टीसीएस के निवेशकों को 1,10,134 करोड़ रुपये डूबे. TCS का मार्केट कैप 14,15,793.83 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इन्फोसिस के निवेशकों के 52,291 करोड़ रुपये डूब गए. Infosys Ltd का मार्केट कैप 6,26,280.51 करोड़ रुपये हो गया है.
कल यानी 25 मार्च सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. हालांकि, शेयर बाजार बंद रहेंगे क्योंकि कल भारत में होली का त्योहार है. होली के बाद 29 मार्च को भी गुड फ्राइडे होने के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे. मार्च के महीने में अक्सर शेयर बाजार नीचे गिरता है. निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है. क्योंकि मार्च महीना वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है. और अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है.