menu-icon
India Daily

इनकम टैक्स कैसे बचाएं? एक क्लिक में जानें सबकुछ

Tax Saving Tips: अगर आप भी इनकम टैक्स भरते हैं तो आपकी भी कोशिश होती होगी कि आयकर को कैसे बचाएं. आइए आज हम आपको बताते हैं, आयकर को कैसा बचाया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Tax Saving Tips

हाइलाइट्स

  • विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय पर सरकार टैक्स लगाती है
  • राजस्व जुटाने के लिए सरकार का यह एक प्रमुख साधन है

Tax Saving Tips: इनकम टैक्स सरकार द्वारा लगाया जाने वाला एक टैक्स है जो लोगों की विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय पर लगाया जाता है. राजस्व जुटाने के लिए सरकार का यह एक प्रमुख साधन है जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक सेवाओं और विकास कार्यों के लिए किया जाता है. इनकम टैक्स भरने वाले लोगों की यह कोशिश होती है कि वह आयकर भरने से कैसे बचेंं या कैसे कम से कम इनकम टैक्स भरें. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप आयकर को कैसा बचा सकते हैं.

निवेश के माध्यम से कर छूट प्राप्त करें

  • धारा 80सी के तहत छूट: पीपीएफ (PPF), ईपीएफ (EPF), एनएससी (NSC), यूआईप (ULIP), जीवनसाथी/बच्चों के लिए ट्यूशन फीस आदि में निवेश करके ₹1,50,000 तक की छूट पा सकते हैं.
  • धारा 80CCC के तहत छूट: एन्युटी पेंशन योजनाओं में निवेश से ₹1,50,000 तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त करें.
  • धारा 80CCD(1B) के तहत छूट: राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में निवेश पर अतिरिक्त ₹50,000 तक की छूट प्राप्त करें.
  • धारा 80D के तहत छूट: अपने, जीवनसाथी, आश्रित बच्चों और माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर छूट पा सकते हैं. सीमाएं उम्र के आधार पर बदलती हैं.

अन्य खर्चों पर छूट का लाभ उठाएं

  • होम लोन: होम लोन के ब्याज और मूलधन के दोनों हिस्सों पर छूट प्राप्त कर सकते हैं.
  • शिक्षा ऋण: शिक्षा ऋण के ब्याज पर छूट मिलती है.
  • दान: कुछ दानों पर भी कर छूट दी जाती है.

इन तरीकों से भी टैक्स को कम करें

  • HRA छूट: किराए का मकान होने पर HRA छूट का लाभ उठाएं.
  • मानक कटौती: वेतनभोगी व्यक्तियों को मानक कटौती का लाभ मिलता है.
  • अपने टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करें: विलंब शुल्क से बचने के लिए जल्दी फाइल करें.