Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स ने किया डीमर्जर का ऐलान, अब निवेशकों का क्या होगा?

डीमर्जर के बाद कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी की लिस्टिंग की जाएगी जबकि इसके पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में इलेक्ट्रिक और जेएलआर जैसे वाहन शामिल होंगे. इस डीमर्जर में 12 से 15 महीने का समय लग सकता है.

India Daily Live

Tata Motors Demerger: टाट मोटर्स ने कंपनी के डीमर्जर का ऐलान किया है. इस डीमर्जर के बाद कंपनी के कॉमर्शिल वाहनों और यात्री वाहनों का व्यवसाय अलग-अलग हो जाएगा. शेयर बाजार के लिहाज से यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खबर है. टाटा मोटर्स के डीमर्जर की खबर आने के बाद कंपनी के निवेशकों के मन में उनके शेयरों को लेकर सवाल है.

निवेशकों में बनी असमंजस की स्थिति पर टाटा मोटर्स ने कहा कि डीमर्जर का कामकाज, कर्मचारियों, ग्राहकों और निवेशकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. शेयरधारकों की दोनों कंपनियों में शेयरहोल्डिंग एक जैसी होगी. ऑटोमेटिव यूनिट्स अलग-अलग कामकाज करेंगीं और इस डीमर्जर से शेयरधारकों की वैल्यू बढ़ेगी.

कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी की होगी लिस्टिंग

डीमर्जर के बाद कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी की लिस्टिंग की जाएगी जबकि इसके पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में इलेक्ट्रिक और जेएलआर जैसे वाहन शामिल होंगे. इस डीमर्जर में 12 से 15 महीने का समय लग सकता है.

कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी
टाटा मोटर्स के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई हैं. हालांकि सोमवार को कंपनी का शेयर 0.12 फीसदी गिरकर 987 रुपए के भाव पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी ने 6.70%, 6 महीने में 62%, एक साल में 125% और बीते 5 साल में 446% का दमदार रिटर्न दिया है. डीमर्जर की खबर के बाद इस कंपनी के शेयर में दमदार रैली देखने को मिल सकती है.