Swiggy News: ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने और डिलीवरी करने वाली कंपनी स्वीगी ने गुरुवार को भारत के द्वीप लक्षद्वीप में भी अपनी फूड डिलीवरी सर्विस देने का ऐलान किया. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से ही यह द्वीप चर्चा में बना हुआ है.
पूरी तरह से साइकिल पर होगी फूड डिलीवरी
स्वीगी ने कहा कि वह लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप में अपनी फूड डिलीवरी सेवा शुरू करेगी. इसके लिए स्वीगी ने AFC प्राइड चिकन, सिटी होटल और मुबारक होटल से साझेदारी की है. कंपनी इस द्वीप पर खाने की डिलीवरी पूरी तरह साइकिल से करेगी. कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि पहले ऑर्डर पर 100 रुपए तक 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
यह विस्तार हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा- स्वीगी
इस अवसर पर फूड मार्केटप्लेस के नेशनल बिजनेस हेड सिद्धार्थ भाकू ने कहा कि स्वीगी अपने यूजर्स को लगातार बेजोड़ सेवा देने के लिए प्रयासरत है. यह विस्तार हमारे लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और इसी के साथ हम लक्षद्वीप में ऑनलाइन फूड सर्विस देने वाली पहली कंपनी बन गए हैं.
अपने बेजोड़ स्वाद को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का शानदार मौका- सिटी होटल
वहीं इस अवसर पर लक्षद्वीप सिटी होटल के प्रमुख फैजल रेहमान ने कहा कि हम इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. यह हमारे लिए अपने यूनीक स्वादों को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का शानदार मौका है. स्वीगी के साथ साझेदारी कर हम ज्यादा ग्राहकों, सैलानियों तक पहुंचने, अपनी बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं, इसके अलावा हमें उम्मीद है कि हमारी कटलरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.