menu-icon
India Daily

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, मिलेगी राहत या बढ़ेंगीं गौतम की मुश्किलें? शेयर बाजार पर भी दिखेगा असर

सुप्रीम कोर्ट आज अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. फैसले के बुधवार सुबह 10.30 बजे आने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Adani Hindenburg case

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट ने 24 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
  • रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर लगाए गए थे गड़बड़ी के आरोप

 Adani-Hindenburg Case:  सुप्रीम कोर्ट आज अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर अपना फैसला सुनाएगा. फैसले के बुधवार सुबह 10.30 बजे आने की उम्मीद है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने 24 नवंबर 2023 को मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर लगाए थे गड़बड़ी के आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. इस खबर के बाद शेयर बाजार में भूचाल आ गया था. शेयर बाजार के साथ-साथ अडाणी समूह के तमाम शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. अडाणी समूह की संपत्ति में भी भागी गिरावट देखने को मिली थी.

SEBI को दिए गए थे मामले की जांच के आदेश

इस खबर के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शेयर बाजार रेग्युलेटर होने के नाते सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इन आरोपों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था. मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जस्टिस एएम सप्रे को सौंपी गई थी.

मार्च 2023 में कोर्ट ने सेबी को 3 महीने के भीतर मामले की जांच कर स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को कहा था, जिसके बाद सेबी ने जांच कर स्टेटस रिपोर्ट को कोर्ट में जमा कराया.

सेबी ने कोर्ट को बताया कि 24 आरोपों में से 22 आरोपों की रिपोर्ट फाइनल है जबकि 2 आरोपों की जांच अंतरिम है. मामले की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 24 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में क्या थे आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी ग्रुप पर अपनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में छेड़छाड़ करने और टैक्स हैवन्स देशों के जरिए फर्जीवाड़े को अंजाम देने का आरोप लगाया था..