menu-icon
India Daily

टाटा, अडाणी न अंबानी, 33580 करोड़ का दांव खेलने जा रहा यह भारतीय रईस

सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती ग्लोबल ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी बीटी ग्रुप में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. बता दें कि भारती ग्लोबल, भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश करने वाली शाखा है. यह डील करीब 33580 करोड़ में होने जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BT Group
Courtesy: social media

Business News: कई भारतीय करोड़पति न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलतापूर्वक अपना बिजनेस चला रहे हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल चलाने वाले सुनील भारती मित्तल भी उन्हीं में से एक हैं. भारती एयरटेल के 400 मिलियन ग्राहक हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, 66 वर्षीय सुनील कुमार मित्तल की रियल-टाइम नेटवर्थ 93200 करोड़ है. अब मित्तल एक और बड़ा कारनामा करने जा रहे हैं.

33580 करोड़ में होने जा रही यह डील

सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती ग्लोबल ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी बीटी ग्रुप में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. बता दें कि भारती ग्लोबल, भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश करने वाली शाखा है. यह डील करीब 33580 करोड़ में होने जा रही है.

शुरुआत में 9.99 प्रतिशत शेयर खरीदेंगे मित्तल

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारती ग्लोबल फिलहाल पैट्रिक ड्रेही की अल्टिस से  बीटी ग्रुप के 9.99 प्रतिशत शेयर खरीदेगी. बाकी हिस्सेदारी नियामक से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी फाइनेंशयल डिटेल का खुलासा नहीं किया है लेकिन बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि बीटी के लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर, सौदा 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के दायरे में हो सकता है.

पहली बार साथ नहीं आ रहे भारती और बीटी

बता दें कि भारती और बीटी ग्रुप पहली बार एक साथ नहीं आ रहे हैं. दोनों के बीच संबंधों का पुराना इतिहास रहा है. साल 1997 से 2001 तक बीटी समूह की भारती एयरटेल में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. हालांकि भारती ग्लोबल पूरे बीटी समूह को खरीदने की इच्छुक नहीं है और न ही कंपनी ने बीटी समूह के बोर्ड में किसी पद की मांग की है.

अरबपति द्राही के स्वामित्व वाली अल्टिस एक इन्वेस्टमेंट कंपनी है. अल्टिस ने साल 2021 में बीटी के शेयर खरीदे थे. कंपनी ने पहले बीटी के 12 प्रतिशत शेयर खरीदे थे, बाद में उसने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.5 प्रतिशत कर दी थी.