menu-icon
India Daily

Suicide Plant: ये है विश्व का सबसे खतरनाक जहरीला पौधा, छूने मात्र से जा सकती है आपकी जान

Suicide Plant: कुछ पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमारी जान तक ले लेते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Suicide Plant: ये है विश्व का सबसे खतरनाक जहरीला पौधा, छूने मात्र से जा सकती है आपकी जान

Suicide Plant: हमारी पृथ्वी पर अनेकों प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. कुछ पौधे से घरों में लगाने से चार चांद लग जाता है. पेड़-पौधों से ही हमारा वातावरण संतुलित रहता है. कुछ पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमारी जान तक ले लेते हैं. दुनिया में ऐसे कई खतरनाक जहरीले पौधे पाए जाते हैं जिन्हें छूने से आपकी जान जा सकती है.


जान लेने वाला पौधा


आप अपने आस-पास अनेकों प्रकार के पेड़-पौधे देखे होंगे. ज्यादातर हमारे लिए लाभकारी ही होते हैं लेकिन जिस पौधे की हम बात कर रहे हैं वह बहुत ही खतरनाक है. इस पौधे का नाम है जिम्पई-जिम्पई. देखने में तो यह पौधा आम पौधों की ही तरह दिखता है. अगर आप इसे गलती से भी टच कर लेते हैं तो यह आपकी जान ले सकता है. इसे छूने से बिजली की तरह झटके महसूस होते हैं. एसिड की तरह जलन महसूस होती है.


वैज्ञानिक को महीनों अस्पताल में गुजराने पड़े 

 

ये पौधा इतना दर्द देता है कि वह इंसान अपनी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है. इन्हीं सभी कारणों से इस पौधे को सुसाइड प्लांट कहा जाता है. इस पौधे पर रिसर्च करने वाली महिला वैज्ञानिक मारिना हर्ले बताती हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में गई थीं. वहां उन्होंने गलती से उन्होंने जिम्पई-जिम्पई पौधे को छू लिया. इसके बाद उनके देह में एसिड की तरह जलन महसूस हुई और बिजली की तरह झटके महसूस हुए.

पौधे के संपर्क में आने के बाद जब वैज्ञानिक मारिना हर्ले अस्पताल पहुंची तब तक उनका पूरा शरीर लाल हो चुका था. वह दर्द से कराह रही थी. लंबे समय तक उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ा था.

 

दूसरे विश्व युद्ध में ली थी सैनिकों की जान


जिम्पई-जिम्पई नामक पौधे को लेकर कहा जाता है कि इस पौधे ने दूसरे विश्व युद्ध में कई सैनिकों की जान ली थी. इसके संपर्क में आने वाले सैनिकों ने दर्द से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ही यह पौधा सुसाइड प्लांट के नाम से जाना जाने लगा था. 

यह भी पढ़ें-  मिनटों में बदल सकते हैं बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये है तरीका