Wadia Group : आज भारत की अनेकों कंपनियां वैश्विक स्तर पर अपना डंका बजा रही हैं. जब भी भारतीय कंपनियों की बात होती है तो हम सभी के मन में रिलायंस, टाटा और बिड़ला का नाम आता है. बहुत से लोगों को यही लगता है कि टाटा और बिड़ला ही भारत की सबसे पुरानी कंपनियां है लेकिन कहानी कुछ और ही है. भारत की सबसे पुरानी कंपनी आजादी से लगभग 200 साल पहले शुरू हुई थी जब भारत में अंग्रेजों ने अपना प्रभुत्व जमाना शुरू किया था. आज इस बिजनेस ग्रुप की कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का लोहा मनवा रही हैं. इस बिजनेस ग्रुप का नाम वाडिया ग्रुप (Wadia Group) है. आइए जानते वाडिया ग्रुप की स्थापना कब हुई थी.
कब हुई थी वाडिया ग्रुप की स्थापना?
देश के सबसे पुराने बिजनेस ग्रुप वाडिया ग्रुप की स्थापना साल 1736 में हुई थी. इसके संस्थापक लोवजी नुसरवानजी वाडिया जी थे. आज पूरे विश्व में इस ग्रुप के कंपनियों का डंका बज रहा है. वाडिया ग्रुप का कारोबार से लेकर हवाई जहाज तक फैला हुआ है.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए वाडिया ग्रुप ने बनाया था जहाज
वाडिया ग्रुप का शुरुआती बिजनेस जहाज निर्माण का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाडिया समूह के संस्थापक लोवजी नुसरवानजी वाडिया ने 1736 में इसकी शुरुआती ब्रिटिश ईस्ट इंडिया इंडिया कंपनी के लिए जहाज बनाने से की थी. ब्रिटेन के बाहर ब्रिटिश नेवी के लिए पानी के जहाज बनाने के श्रेय वाडिया ग्रुप को ही दिया जाता है. कहा जाता है कि ये वाडिया ग्रुप का पहला बिजनेस था.
जहाज व्यापार से अन्य व्यापार में भी वाडिया ग्रुप का प्रवेश
1736 में शुरु हुए वाडिया ग्रुप ने 130 सालों तक इसी क्षेत्र में काम किया. 1863 में कंपनी ने अपने कारोबार का फैलाव करता हुआ ट्रेडिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया. इसके बाद 1879 में वाडिया ग्रुप ने टेक्सटाइल में प्रवेश किया. टेक्सटाइल कंपनी की शुरुआत नौरोजी वाडिया जी ने की थी.
बिस्किट भी बनाता है वाडिया ग्रुप
वाडिया ग्रुप की स्थापना करने वाले बिजनेसमैन लोवजी नुसरवानजी ने भले ही व्यापार की शुरुआत समुद्री जहाजों के निर्माण से की हो लेकिन उनकी आने वाली पीढ़ियों ने अलग-अलग सेक्टरों में प्रवेश किया. 1892 में वाडिया ग्रुप ने बिस्किट का कारोबार शुरू किया और ब्रिटानिया कंपनी खोली. आज ये कंपनी एफएमसीजी कंपनी में तब्दील हो चुकी है. भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट ये कंपनी देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है.
इस समय वाडिया समूह के चेयरमैन Nusli Wadia हैं. उन्होंने 26 साल की उम्र में साल 1977 में वाडिया ग्रुप की कमान संभाली थी, जब उनके पिताजी Bombay Dyeing बेचना चाह रहे थे. लेकिन नुस्ली वाडिया ने बिजनेस ज्वाइन करते ही वाडिया समूह को आसमान पर पहुंचा दिया. गो फर्स्ट वाडिया समूह की एयरलाइन कंपनी है.