menu-icon
India Daily

फटाफट खरीद लें इन तीन कंपनियों के शेयर, बस कुछ दिनों में आप हो जाएंगे मालामाल!

Stocks Made You Rich In Short Time: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की इच्छा रखते हैं और कम समय में मालामाल बनना चाहते हैं, तो आज हम आपको तीन ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीदकर आप चंद दिनों में मालामाल बन सकते हैं. आइए, जानते हैं कि वे तीन शेयर कौन-कौन सी कंपनी के हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
stocks List who made you rich in short time

Stocks Made You Rich In Short Time: अगर आप कम समय में शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. हम आपको तीन ऐसी कंपनियों के नाम बता रहे हैं, जिनके शेयर खरीदने के चंद दिनों बाद आप मालामाल बन सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तीन ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्हें खरीदकर इन्वेस्टर्स अगले 20 से 25 दिन में मालामाल हो सकते हैं, अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों स्टॉक्स 2 से 3 हफ्तों में ही इन्वेस्टर्स को 27 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. आइए, जानते हैं कि वे तीन स्टॉक्स कौन-कौन से हैं.

पहला नाम रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी REC Ltd का है. इसके लिए टारगेट प्राइस 675 रुपये हैं. इन्वेस्टर्स को सलाह दी जाती है कि वे 490 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. कम समय में ही ये शेयर 22 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है. REC Ltd अपने ऑलटाइम हाई के करीब है. इस शेयर को इन्वेस्टर्स को 554 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जाती है.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम और अशोक लीलैंड भी फायदेमंद

दूसरा नाम हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है. एक्सपर्ट्स इसके शेयर के बारे में बताते हैं कि इसके लिए टारगेट प्राइस 680 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 460 पर सेट करना है. ये अगले 15 से 22 दिनों में आपको 27 फीसदी तक का तगड़ा मुनाफा करा सकता है. शेयर ने मंथली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम पैटर्न बनाए रखा है. हालांकि, फरवरी में इसके स्टॉक में गिरावट आई थी और इसने 594 रुपये का टॉप लेवल भी छूआ था, लेकिन गिरावट के बाद ये 460 से 440 तक आ गया. इस शेयर को 533.5 रुपये के आसपास इन्वेस्टर्स खरीद सकते हैं.

तीसरा और आखिर स्टॉक, जिसे खरीदने की सलाह दी जाती है, वो अशोक लीलैंड है. इन्वेस्टर्स को इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी जाती है. इसका टारगेट प्राइस 245 रुपये है. ये शेयर कम समय में इन्वेस्टर्स को 22 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. इसके शेयर ने हाल ही में ऑलटाइम हाई को छू लिया था. साथ ही इसके वॉल्यूम में भी जबरदस्त उछाल आया है. इस शेयर को 201 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है.