menu-icon
India Daily

वो गुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश

Slave Story: यहां के लोगों को खूब खरीदा-बेचा जाता था. यही वजह है कि आज आपको दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अफ्रीकी मुल्क के ब्लैक लोग मिल जाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
वो गुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश

Slave Story: गुलाम. ये शब्द नहीं. बल्कि लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला एक ऐसा हथियार है जो किसी के जीवन में इतना गहरा दर्द छोड़ सकता है कि जिससे उबरने के लिए 7 जन्म भी कम पड़ जाए. भारत भी करीब 200 वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा. 1947 में हम आजाद हुए थे. इतिहास के पन्नों में ऐसी कई गुलामी की ऐसी कहानियां आपको मिल जाएंगी जिसे पढ़कर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे. गुलामी में कुछ मिलता है तो सिर्फ दर्द, क्रूरता, बर्बरता और जिल्लत भरी मौत. इसके सिवाय कुछ भी नहीं.

यह भी पढ़ें- चेहरे से इंसान लेकिन पैरों ने बना दिया शुतुरमुर्ग! शादी करने में भी आती है दिक्कत, इस जनजाति की कहानी पढ़कर आ जाएंगे आपके आंसू

पहले गुलाम खरीदे जाते थे. एक ऐसे ही गुलाम की कहानी हम आप तक लेकर आए हैं जिसने अपने मालिक के लिए 200 से ज्यादा बच्चे पैदा किए. इस गुलाम की कहानी भी किसी दर्द से कम नहीं. गुलामी में सबसे ज्यादा दर्द अगर किसी ने सहा है तो वो है अफ्रीका. यहां के लोगों को खूब खरीदा-बेचा जाता था. यही वजह है कि आज आपको दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अफ्रीकी मुल्क के ब्लैक लोग मिल जाएंगे. चलिए हम आपको उस गुलाम की कहानी बताते हैं.

कौन था वो गुलाम?
हम जिस गुलाम की बात कर रहे हैं उसका पेट नेम पाटा सेका था, जबकि उसका असली नाम रोके जोस फ्लोरेंसियो (Roque Jose Florencio) था. 19वीं सदी में उसे ब्राजील के एक ज़मींदार ने बतौर गुलाम उसे खरीद लिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स की में कहा गया है कि इस गुलाम की हाइट 7 फीट 2 इंच के आसपास थी. पाटा सेक बहुत ही ताकवर था. इतिहास के पन्नों से पता चलता है कि उसने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही काम किया है वो भी अपने मालिक के लिए बच्चे पैदा करने का.

19वीं सदी में अफ्रीकी देश गुलामों के खरीद फरोख्त के लिए बहुत प्रसिद्ध था. जिस रईसजादे को अपने लिए गुलाम खरीदना होता था वह यहां आकर अपने अनुसार गुलाम की खरीदारी करता था. जो गुलाम जितना हष्ट-पुष्ठ और ताकतवर होगा उसकी कीमत उतनी ज्यादा ही हुआ करती थी.

इसलिए दिया गया बच्चे पैदा करने काम
जिस मालिक ने पाटा सेका को खरीदा था, उसका उद्देश्य था कि बच्चे पैदा करवाना और फिर उन्हें ऊंचे दामों में बेचना. दरअसल, मालिक का मानना था कि पाटा सेका बहुत ताकतवार है ऐसे में उसके बच्चे भी बहुत ताकतवर होंगे, इसलिए मालिक ने पाटा को बच्चे पैदा करने के काम में लगा दिया. यही थी पाटा सेका की कहानी

यह भी पढ़ें- Facts About Moon: चांद के ये रहस्य जानकर हैरान रह जाएंगे आप, कहेंगे ऐसा भी होता है