menu-icon
India Daily

भारत में जल्दी ही शुरू होने वाला है 'स्काई बस सर्विस', जाने इसके सिस्टम और तकनीक के बारे में

Sky Bus Service : भारत में एक बार फिर से स्काई बस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि भारत में स्काई बस सिस्टम जल्दी ही शुरू किया जाए.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
भारत में जल्दी ही शुरू होने वाला है 'स्काई बस सर्विस', जाने इसके सिस्टम और तकनीक के बारे में

Sky Bus Service : भारत में एक बार फिर से स्काई बस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि भारत में स्काई बस सिस्टम जल्दी ही शुरू किया जाए. जिसको लेकर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें खुद गडकरी इस स्काई बस परियोजना को देखते और उसका निरिक्षण करते नजर आ रहे थे. स्काई बस सर्विस को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये बस सर्विस सबसे पहले दिल्ली से गुरुग्राम के बीच चलाया जा सकता है. इसको लेकर से प्लान बताया जा रहा है कि स्काई बस सर्विस शुरू हो जाने से दिल्ली से गुरुग्राम के बीच मेट्रो और रोड में होने वाली भीड़ काफी हद तक कम हो जाएगी.

स्काई बस सर्विस के बारे में जानें

स्काई बस सेवा एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. जो मेट्रो के समान ही सस्ता और इको फ्रेंडली है. यह सिस्टम एक ऊचे ट्रैक पर होता है. स्काई बस सर्विस जर्मनी में वुपर्टल श्र्वेबेबैन या एच-बान ट्रांसपोर्ट सिस्टम के समान है. स्काई बस लगभग 100 किमी/घंटा की स्पीड से चलती है. जो बिजली से चलती है. ऐसा माना जाता है कि स्काई बस सर्विस में मेट्रो से अपेक्षाकृत कम खर्च आता है क्योंकि ये उल्टा विन्यास गाड़ी के पहियों और पटरियों को एक संलग्न कंक्रीट बॉक्स में अविभाज्य रूप में बांधने के लिए गुरुत्वाकर्षण का लाभ उठाता है. जिस वजह से ये पटरी से उतरने या इसके पलटने की संभावना भी समाप्त हो जाती है, साथ ही खर्च भी कम आता है.

भारत में स्काई बस सर्विस

साल 2003 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोवा को स्काई बस परियोजना को उपहार स्वरूप देने की घोषणा की थी, हालांकि यह परियोजना शुरू नहीं हो पाई. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच जल्दी ही स्काई बस सर्विस चलते हुए देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-इस फेस्टिव सीजन पर बेहद सस्ते में खरीदें ग्रांड प्रॉपर्टी, BOB लेकर आया शानदार स्कीम