Shark Tank फेम नमिता थापर ने बना डाले करोड़ों, इस कंपनी के IPO में पैसा लगाकर कमाया 293 गुना रिटर्न

शार्क टैंक फेम नमिता थापर ने एक कंपनी में पैसा लगाकर जबरदस्त रिटर्न कमाया है. नमिता ने इस कंपनी में मात्र 2.18 करोड़ रुपए का निवेश किया था लेकिन आज उनके शेयरों की कीमत 511 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. अब नमिता अपने कुछ शेयर बेचने जा रही हैं. वह इस कंपनी की प्रमोटरों में शामिल हैं.

SOCIAL MEDIA
India Daily Live

Business News: भारतीय शेयर बाजार में हर साल कई कंपनी लिस्ट होती हैं. शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया आईपीओ (Initial public offering) के माध्यम से की जाती है. आईपीओ में पैसा लगाना हर बार फायदे का सौदा नहीं होता लेकिन शार्क टैंक फेम नमिता थापर ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आने वाले आईपीओ में पैसा लगाकर एक, दो नहीं पूरे 293 गुना रिटर्न कमाया है. कंपनी की RHP ने यह जानकारी दी है. मोटी कमाई करने के बाद अब नमिता इस कंपनी के अपने कुछ शेयर बेचने जा रही हैं.

IPO से पहले ही थापर ने कमा लिया 293 गुना रिटर्न

आप सोच रहे होंगे कि नमिता ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के IPO से पहले ही 293 गुना रिटर्न कैसे कमा लिया? दरअसल, नमिता विकास थापर कंपनी के प्रमोटरों में शामिल हैं. नमिता के पास कंपनी के 63,39,800 शेयर (3.5 प्रतिशत) हैं. इन शेयरों की कीमत 2.18 करोड़ रुपए थी.

शेयर बेचने जा रहीं नमिता

अब नमिता कंपनी के 12,68,600 इक्विटी शेयर बेचने जा रही हैं. एमक्योर का आईपीओ 3 जुलाई यानी बुधवार को आएगा. कंपनी 960-1008 रुपए की कीमत पर अपने शेयर बेच रही है.

अभी भी नमिता के पास बचेंगे 511.18 करोड़ के शेयर
नमिता को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने निवेश पर 29,300 प्रतिशत यानी 293 गुना रिटर्न मिलेगा. 12,68,600 शेयर बेचने के बाद नमिता के पोर्टफोलियो में कंपनी के 50,71,200 शेयर रहेंगे, जिनकी कीमत 511.18 करोड़ होगी. एमक्योर का 1952 करोड़ का IPO गुरुवार 5 जुलाई 2024 को बंद होगा. एमक्योर फार्मा कंपनी की स्थापना मई 1982 में हुई थी. नमिता थापर कंपनी की शुरुआत से ही इसकी प्रमोटर मेंबर थीं.

अन्य प्रमोटरों ने भी कमाया बंपर रिटर्न

कंपनी के अन्य प्रमोटरों जैसे सतीश रामलाल मेहता के पास कंपनी के 7,58,16,748 (41.8 प्रतिशत) शेयर हैं. उन्होंने अपने शेयरों पर 989 गुना रिटर्न कमाया है. वहीं कंपनी में 2.39 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली पुष्पा रजनीकांत मेहता ने अपने निवेश पर 25,200 गुना रिटर्न कमाया है.