लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को करोड़पति बना गया यह मल्टीबैगर, 1 रुपये से 580 पहुंचा प्राइज
एक कंपनी के शेयर प्राइज में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर्स ने पिछले 15 सालों में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
एक कंपनी के मल्टीबैगर शेयर्स में शुक्रवार 18 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. इस तेजी के साथ इस शेयर के प्राइज 580.80 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस मल्टीबैगर ने लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर प्राइज भी 1 रुपये से बढ़कर 580 के पार पहुंच गए हैं.
कौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम अवंती फीड्स है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर भी दिए हैं. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर प्राइज में 18 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. इस तेजी के साथ अवंती फीड्स के शेयर एक साल के हाई पर जा पहुंचे हैं.
1 लाख से बन गए 8 करोड़ से ज्यादा
अवंती फीड्स के शेयर 27 मार्च 2009 को 1 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 12 जनवरी 2024 को 580.80 रुपये पर पहुंच गए हैं. अवंती फीड्स के शेयर्स ने इस अवधि में 57000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने जून 2018 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिए हैं. जिस व्यक्ति ने 27 मार्च 2009 में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसे कंपनी के 100000 शेयर मिले होंगे. बोनस शेयर जुड़ने के बाद इन शेयर्स की संख्या 150000 हो गई होगी. अभी के प्राइज के हिसाब से इन शेयर्स की वैल्यू 8.71 करोड़ रुपये हो गई है.
10 साल में आई 3000 प्रतिशत से अधिक की तेजी
अवंती फीड्स के शेयर्स में पिछले 10 साल में 3000 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2014 को 18.65 रुपये पर थे. वहीं, 12 जनवरी 2024 को इसका प्राइस 580.80 रुपये पहुंच गया है. पिछले 6 माह में कंपनी के शेयर्स में 45 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले माह कंपनी के शेयर्स 50 प्रतिशत चढ़ गए हैं. कंपनी के शेयर्स का 52 हफ्ते का लो लेवल 491 रुपये है. 5 दिन में इसके शेयर्स में 30 प्रतिशत की तेजी आई है.