IPL 2025

Snapdeal की स्वामित्व वाली ये कंपनी Share Market से कराएगी आपकी कमाई, दिग्गज निवेशक ने कर रखा है इनवेस्ट

Unicommerce is bringing IPO: इसने सेबी में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. पिछले 15 दिनों में ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई,  मोबिक्विक और यूनिकॉमर्स ने  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर चुकी हैं.

Unicommerce is bringing IPO: Snapdeal का नाम तो सुना ही होगा. ई कॉर्मस प्लेटफार्म. इसके स्वामित्व वाली एक कंपनी शेयर मार्केट में एंट्री करने वाली है. इस कंपनी का नाम है यूनिकॉमर्स. जल्द ही यूनिकॉर्मस IPO को लेकर बड़ा एलान कर सकती है. दरअसल, इसने सेबी में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. पिछले 15 दिनों में ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई,  मोबिक्विक और यूनिकॉमर्स ने  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर चुकी हैं.

 

किसके-किसके हैं कंपनी में शेयर?

 

स्नैपडील की स्वामित्व वाली यूनिकॉर्मस 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 29,840,486 इक्विटी शेयरों का ऑफर फोर सेल में ला सकती है. यूनिकॉर्मस  में AceVector Limited (पहले स्नैपडील  लिमिटेड था.) के  11,459,840 इक्विटी शेयर और B2 कैपिटल पार्टनर्स द्वारा 2,210,406 इक्विटी शेयर और एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड द्वारा 1,61,70,240 इक्विटी शेयर हैं. कहा जा रहा है कि इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है इसलिए लिस्टिंग से कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा.  

 

बड़े निवेशकों ने कर रखा है निवेश

 

यूनिकॉर्मस में कई बड़े निवेशकों ने अपना पैसा लगा रखा है. इसमें एंकरेज कैपिटल फंड, माधुरी मधुसूदन केला, रिजवान कोइता और जगदीश मूरजानी, दिलीप वेलोडी समेत निवेशकों के एक ग्रुप ने हाल ही में इनवेस्ट करके कुछ फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी.

 

कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट कैसी है?

 

अगर हम यूनिकॉर्मस के रेवेन्यू की बात करें तो हालियां आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू  53 करोड़ बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, प्रॉफिट की बात करें तो यह  8 फीसदी बढ़कर 6 करोड़ रुपये तक हो गया है. इस वित्त वर्ष कंपनी अपने रेवेन्यू को 120 से 150 करोड़ तक ले जाना चाह रही है.  2021 से ही यह कंपनी प्राफिट में है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी.