Market outlook: एग्जिट पोल और GDP के आंकड़े 3 जून शेयर मार्केट में लाएंगे तूफान या रॉकेट वाली उड़ान, जानें किस चाल से चलेगा बाजार
Share Market Outlook For Next Week: शेयर बाजार में गिरावट का दौर आखिरकार शुक्रवार बंद हुआ जाब सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. अब अगले सप्ताह बाजार की चाल कैसी रहेगी यह जीडीपी के आंकड़ों और 1 जून को जारी होने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर निर्भर करेगा.
Share Market Outlook For Next Week: चुनावी खुमारी के बीच शेयर बाजार में उलटफेर मची हुई है. 31 मई को जीडीपी के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. 1 जून को 7वें चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. ऐसे में एग्जिट पोल जीडीपी के आंकड़ों का असर 3 जून को बाजार में साफ तौर पर देखने को मिलेगा. शुक्रवार को बाजार थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 75.71 अंक बढ़कर 73961.31 के स्तर पर तो निफ्टी फिफ्टी 42.05 अंक बढ़कर 22530 के स्तर पर बंद हुई. इस हफ्ते सेंसेक्स में 2 फीसदी गिरावट दर्ज कई गई. पांच दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हुए.
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के चलते बाजार बंद रहेगा. सोमवार को बाजार की चाल कैसी रहेगी. ये पूरी तरह से अब चुनावी एग्जिट पोल पर निर्भर करने वाला है. क्योंकि जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से कहीं अच्छे रहे हैं. चौथी तिमाही भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 रही. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की रफ्तार 8.2 रहीं.
शुक्रवार को निवेशकों ने कब लगाई कॉल और पुट
जीडीपी के आंकड़े बाजार को पॉजिटिव वे में ले जा सकते हैं. लेकिन 3 जून की चाल चुनावी एग्जिट पोल पर निर्भर करेगा. एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग तब कई गई जब निफ्टी 23000 के ऊपर पर रही. वहीं, 22500 पर पुट राइटिंग सबसे ज्यादा देखने को मिली.
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 3 जून को बाजार उचकले मार सकता है. बाजार में बढ़त और गिरावट दोनों देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी को जीताते नजर आए तो बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन अगर बीजेपी के आंकड़े एग्जिट पोल में कम आए तो शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख को सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है.THE INDIA DAILY LIVE किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता है. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर ले लें.)