Share Market On Record High: भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी का रूख है। तेजी का आलम यह है कि इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तूफानी तेजी देखने को मिली. तेजी का आलम यह रहा कि सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में यह पहला मौका है गुरुवार को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 70,000 और एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21,000 के आकंड़े के पार पहुंचा।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स करीब 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 के स्तर के पार तो निफ्टी करीब 256 अंकों की तेजी के साथ 21,182 के स्तर के पार बंद हुआ। एर आंकड़े के मुताबिक इस तेजी के बाद बाजार में गुरुवार को निवेशकों ने करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.
गुरुवार को सबसे ज्यादा उछाल टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में दर्ज की गई.
जानकारों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में इस उछाल का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के कारण हुई है. दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार बुधवार को ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का ऐलान किया. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने अगले साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी दिए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस ऐलान का असर भारत समेत दुनियाभर के शेयर मार्केट में देखने को मिल रहा है.