नई दिल्ली : वैसे तो जीवन केवल धरती पर ही संभव है लेकिन दुनिया भर के दिग्गज वैज्ञानिक इस खोज में लगे हैं कि दुनिया का कोई और ग्रह जल्दी ही जीवन का ठिकाना बन सके. इसी बीच मंगल ग्रह के कुछ तस्वीर वायरल होने के बाद इस बात की चर्चा और भी तेज हो गई है कि दुनिया भर के वैज्ञानिको की मेहनत क्या वाकई सफल होने वाली है.
नासा ने जारी की तस्वीर
ब्रह्मांड में अनगिनत ग्रह मौजूद हैं लेकिन धरती के अलावा भी कुछ ग्रह हैं जिसपर दुनिया भर के वैज्ञानिक अपनी निगाहें लगाएं हैं. इसमें पहला नाम चांद और अगला नाम मंगल का है. वैसे तो दोनो धरती से सबसे करीब हैं लेकिन फिर भी इसकी धरती से दूरी 349.47 मिलियन किमी है. इस प्लैनेट पर जीवन की संभावनाओं को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं. इसमें नासा, इसरो समेत तमाम स्पेस एजेंसियां दिन-रात लगी हुई हैं. नासा द्वारा मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीर जारी की गई है. रोवर द्वारा ली गई इस अनोखी फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है.
मंगल पर खोजा जा रहा जीवन
धरती के बाद जीवन के अगले ठिकाने के तौर पर लोग चांद और मंगल को देख रहे हैं. मंगल और चांद पर की जा रही रिसर्च में नासा, इसरो समेत दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसियां लगी हुई हैं. इसी रिसर्च के बीच अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा एक तस्वीर जारी की गई है. नासा द्वारा पर्सिवरेंस रोवर की ली हुई तस्वीर को शेयर की गई है. इस तस्वीर में पत्थर दिख रहे हैं वो कार्बन और हाइड्रोडन से बने हुए हैं. इस खोज के बाद मंगल पर जीवन की संभावनाओं के बारे में सोचा जा रहा है.साथ ही अलग-अलग तस्वीरों को देखकर कुछ अन्य रहस्य भी बाहर आने की संभावना हैं.
इसे भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया के बंदरगाह पर पहुंची अमेरिकी न्यूक्लियर सबमरीन, नॉर्थ कोरिया की परमाणु हमले की धमकी