Google Flight Booking: फ्लाइट टिकट महंगा होता है, लेकिन अगर आपको यह सस्ती कीमतों पर मिल जाए तो कैसा रहेगा? हां आपने ठीक सुना. आज हम आपको Google के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी हेल्प से सस्ती फ्लाइट की जानकारी आपको काफी पहले ही मिल जाएगी. ऐसे में जो लोग सस्ती और किफायती हवाई टिकट बुक करना चाहते हैं उन्हें गूगल का यह शानदार फीचर ट्राय करना चाहिए.
कई यात्री जो फ्लाइट की टिकट सस्ती होने का वेट करते हैं. उनके लिए गूगल का यह फीचर बेहद काम का होगा. हवाई यात्रा करने वाले यात्री गूगल के इस फीचर का यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से यह पता चलेगा कि टिकट बुक करने के लिए कौन सा समय सबसे अनुकूल है. इस मामले में कंपनी ने बताया कि वह इस फीचर में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डेटा को जोड़ रही है. इसकी मदद से यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि उनकी ओर से यात्रा के लिए चुनी गई तारीख पर फ्लाइट टिकट की कीमत कम या ज्यादा होगी.
इसके अलावा आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं.इस फीचर की खासियत है कि जब फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है तो वह आपके पास नोटिफिकेशन भेजेगा. गूगल फ्लाइट की हेल्प से आप किसी खास दिन, तारीख के लिए इस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं. इस फीचर को प्रयोग करने के लिए आपको Google में Signin करना होगा.
गूगल फ्लाइट्स में कई फ्लाइट रिजल्ट आपको रंगीन रंग के बैज में दिखाई देंगे. यह इस बात का संकेत करता है ति आप जो किराया अभी देख रहे हैं, वह डिपार्चर के समय भी वही रहेगा. आप यदि इनमें से किसी भी फ्लाइट टिकट को जब बुक करते हैं तो गूगल फ्लाइट का यह फीचर टेक ऑफ करने से पहले हर दिन प्राइस को मॉनीटर करेगा. अगर फ्लाइट की कीमत कम होती है तो गूगल उस कम किए गए किराए को गूगल पे के जरिए आपको रिफंड कर देगा.
यह भी पढ़ेंः आपका WhatsApp करेगा Google Drive की तरह काम, सिंगल टैप में होगा समस्या का समाधान, जानें