menu-icon
India Daily

आपका WhatsApp करेगा Google Drive की तरह काम, सिंगल टैप में होगा समस्या का समाधान, जानें

WhatsApp Trick: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं होता. इसका इस्तेमाल आप खुद से जुड़ी जरूरी जानकारी को सेव करने के लिए भी कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
आपका WhatsApp करेगा Google Drive की तरह काम, सिंगल टैप में होगा समस्या का समाधान, जानें

WhatsApp Trick: मेटा के पॉपुलर मैसिजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है.  आपको जानकर हैरानी होगी कि WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा और भी कई जरूरी कामों में किया जा सकता है. यदि आप उन यूजर्स में से एक हैं जो अपने काम से जुड़ी जरूरी फाइल्स को डिजिटली ठीक तरह से संभालना भूल जाते हैं तो अब यह और नहीं होगा. आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं.

अब नहीं होगी भूल!

मानव व्यवहार में भूल जाना स्वाभाविक प्रक्रियाओं में से एक है. हम अक्सर कई चीजों को भूल जाते हैं. इस भूल से बचने के लिए आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसके जरिए Google Drive की तरह ही कोई भी Documents आसानी से संभाल कर रख सकते हैं.


आप खुद को करें मैसेज

अक्सर यूजर WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के लिए ही करते हैं. मगर क्या आपने WhatsApp पर खुद को कभी मैसेज किया है. यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन यह तरीका आपके काम का हो सकता है. WhatsApp पर अपनी चीजों को संभालने के लिए आप खुद को मैसेज कर सकते हैं.


WhatsApp पर इस तरह खोजें अपना नंबर

WhatsApp पर खुद को मैसेज करने के लिए आपने अपने स्मार्टफोन में अगर खुद का नंबर सेव किया होगा तो आप WhatsApp पर खुद को खोज सकते हैं. इसके अलावा आप WhatsApp कॉन्टैक्ट्स में खुद को Me नाम से पाते हैं. आप जैसे ही इसके चैटबॉक्स पर टैप करते हैं, जिस तरह से WhatsApp पर हम दूसरों को मैसेज करते हैं इसी तरह हम खुद को मैसेज कर अपनी जरूरी जानकारी को टाइप करके रख सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने भारत में क्यों बैन किए 70 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानें वजह