Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

आज से बदल जाएंगे ये नियम, अनदेखी करने पर जेब होगी ढीली

आज से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके अलावा फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट कराने का ये आखिरी महीना है.

social media
India Daily Live

Rules Going To Change From Today:  आज से पुराने चले आ रहे कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. नए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपने इन नियमों की अनदेखी की तो आपकी जेब ढीली हो सकती है.

आज से यातायात के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों के मुताबिक, तय मानकों से तेज स्पीड में गाड़ी चलाने पर 1000 से 2000 रुपए तक जुर्माना देना होगा. वहीं बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा. हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपए जुर्माना देना होगा.

नाबालिग के केस में 25 हजार रुपए जुर्माना

रिपोर्ट की मानें तो अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 25000 रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा. यही नहीं  वाहन का रजिस्ट्रेशन और मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. इसके अलावा ऐसा नाबिलग बच्चे को 25 साल तक की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा.

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव होता है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी. पिछले महीने केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ था. उम्मीद है कि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी बदलाव हो सकता है.

बैंक हॉलिडे

जून के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो इन छुट्टियों के हिसाब से ही अपनी बैंक विजिट प्लान करें.

आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून है.  वहीं अगर आप आधार केंद्र जाकर अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको 50 रुपए देने होंगे.