menu-icon
India Daily

Richest Person of India: गौतम अडानी ने लगाई लंबी छलांग, अंबानी को पछाड़ने के पहुंचे करीब

Gautam Adani: कभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Gautam Adani

हाइलाइट्स

  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुआ था भारी नुक्सान
  • ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने जारी की रिपोर्ट
  • जिंदल ग्रुप के मालकिन ने सबको चौकाया

Gautam Adani: कभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है. इसी के साथ ही गौतम अडानी दुनिया के 14वें सबसे अपने अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं वो भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में लंबी छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुआ था भारी नुक्सान

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. फरवरी में इस रिपोर्ट के पहले तक अडानी दुनिया के अमीर इंसान थे. लेकिन इसके बाद स्थिति ऐसी आ गई कि उनकी कुल संपत्ति 37.7 बिलियन डॉलर रह गई थी. जबकि रिपोर्ट के पहले उसकी नेटवर्थ संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ करती थी. यानी वो दुनिया के सबसे अमीर के साथ ही भारत के भी टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. 
हालांकि फिर अडानी की सपंत्ति में जोरदार इजाफा लगातार देखने को मिला. एक बार फिर जहां वो दुनिया के 14वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं वहीं गौतम अडानी भारत के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने जारी की रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ संपत्ति 11 दिसंबर तक 85.3 अरब डॉलर पहुंच गई है. इस दौरान अडानी की आमदनी में धमाकेदार इजाफा देखने को मिला है. पिछले 288 दिनों में अडानी की संपत्ति में 47 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रूपए की बढ़ोतरी हुई है.

जिंदल ग्रुप के मालकिन ने सबको चौकाया

वहीं इसके साथ ही भारत के अमीर लोगों की सूची में एक और चौकाने वाला नाम सामने आया है. जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री देवी जिंदल भारत की सबसे ज्यादा अमीर लोगों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने टॉप-5 में जगह बनाने के लिए विप्रो के चेयरमैन अजीज प्रेमजी को पीछे छोड़ दिया है. 

ये हैं भारत के टॉप-10 अमीर व्यक्ति

1. मुकेश अंबानी
2. गौतम अडानी
3. शपूर पलोनजी मिस्त्री
4. शिव नादर
5. सावित्री देवी जिंदल
6. अजीज प्रेमजी
7. दिलीप शांतिलाल सांघवी
8. राधाकिशन दमानी
9. लक्ष्मी मित्तल
10. कुमार बिरला